Stock Market Highlights: बाजार में नहीं दौड़ा तेजी का करंट; सेंसेक्स और निफ्टी सपाट बंद, इन सेक्टर में दिखा एक्शन
Stock Market Highlights: बाजार की हल्की तेजी में फाइनेंशियल और इंश्योरेंस शेयर सबसे आगे रहे. निफ्टी HDFC LIFE, BAJAJ FIN में 2-2 फीसदी से ज्यादा की मजबूती रही.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में बुधवार को सपाट कारोबार देखने को मिला. सेंसेक्स 139 अंक चढ़कर 58,214 पर बंद हुआ है. निफ्टी भी 44 अंकों की मामूली मजबूती के साथ 17,151 पर बंद हुआ. बाजार की हल्की तेजी में फाइनेंशियल और इंश्योरेंस शेयर सबसे आगे रहे. निफ्टी HDFC LIFE, BAJAJ FIN में 2-2 फीसदी से ज्यादा की मजबूती रही. जबकि BPCL का शेयर 2% नीचे बंद हुआ है. बाजार की नजर FOMC मीटिंग के फैसलों पर होगी, जो आज देर रात को आएगा.
FOMC Meeting LIVE: ब्याज दरों पर फैसले से पहले अमेरिकी वायदा बाजार का हाल
Dow Jones FUT: 23 अंक टूटकर 32753 पर पहुंचा
S&P 500 FUT: 4 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 4031 पर
Nasdaq Composite FUT: 25 अंक नीचे 12841 पर
Stock Market LIVE: इंश्योरेंस सेक्टर के शेयरों का हाल
शेयर तेजी
ICICI Pru +2.9%
GIC +2.3%
Max India +1.7%
SBI Life +1.4%
Stock Market LIVE: सेंसेक्स में टॉप गेनर रहा बजाज फाइनेंस
BSE सेंसेक्स में बजाज ग्रुप के स्टॉक्स टॉप गेनर रहे, जिसमें बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व 2-2 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ बंद हुआ. जबकि NTPC 1.5% नीचे बंद हुआ है.
Stock in Focus: खबरों के चलते फोकस में शेयर
GAIL
- इंटीग्रेटेड नेचुरल गैस पाइपलाइन से नई दर तय
- नई दर ~58.61/MMBTU तय
- 1 अप्रैल 2023 से नई दरें लागू होंगी
- GCV आधार पर नई दरें तय की गई
- GCV: Gross Calorific Value
- PNGRB ने गेल के इंटीग्रेटेड गैस पाइपलाइन की दर तय की
- PNGRB: Petroleum and Natural Gas Regulatory Board
- GAIL की ~68.55/MMBTU की मांग के मुकाबले ~58.61/MMBTU तय
Stocks to Buy: कमाई वाले शेयर
कुणाल शाह की पसंद
Buy RIL
SL - ₹2250
TGT - ₹2325/2350
Buy SBI
SL - ₹510
TGT - ₹540/546
स्पैम कॉल पर कसेगा लगाम
- 27 मार्च को TRAI ने बुलाई मीटिंग
- बैठक में सभी स्टेकहोल्डर्स रहेंगे मौजूद
- स्पैम कॉल रोकने के तमाम मौजूद उपायों पर चर्चा होगी
- UCC Detect Solutions को लेकर अहम सुझाव आने की उम्मीद
- DLT: Distributed Ledger Technology से स्पैम रोकने के लिए जरूरी कदम पर बात होगी
- फिशिंग रोकने के लिए AI/ML आधारित तकनीकी का इस्तेमाल होगा
- प्रोमोशनल वॉइस कॉल रोकने के RegTech का प्रयोग हो सकता है
- UCC पर लगाम के लिए Regulatory Sandbox बनाया जा सकता है
- लोगों को असुविधा और किसी भी तरह के फर्जीवाड़े के लिए UCC एक बड़ी वजह और चुनौती हैं
UK Inflation Rate: ब्रिटेन में महंगाई बढ़ी
- फरवरी में रिटेल महंगाई दर 10.4% (YoY)
- रिटेल महंगाई दर 10.1% से बढ़कर 10.4% (YoY)
- फरवरी में रिटेल महंगाई दर 1.1% (MoM)
- रिटेल महंगाई दर -0.6% से बढ़कर 1.1% (MoM)
- फरवरी में कोर महंगाई दर 6.2% (YoY)
Share Market LIVE: निफ्टी तेजी वाले शेयर
शेयर बाजार में ऊपरी स्तरों से बिकवाली देखने को मिल रही है. निफ्टी में बजाज फिनसर्व का शेयर 3% तेजी के साथ टॉप गेनर हैं.
किन सेक्टर्स में लंबी अवधि के लिए करें निवेश? Basant Maheshwari ने रिटेल निवेशकों को दिया गुरु मंत्र
✨ किन सेक्टर्स में लंबी अवधि के लिए करें निवेश?
न्यू एज कंपनियों में क्या करें? 💸
GOLD और Real Estate कैसे देंगे रिटर्न?
Retail Investors के लिए गुरु मंत्र
'Wealth Creation Week' में देखिए Basant Maheshwari से @AnilSinghvi_ की बातचीत@BMTheEquityDesk #ZeeWealthCreation pic.twitter.com/jYzposQpHy
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 22, 2023
Stock Market LIVE: निफ्टी में चढ़ने और गिरने वाले शेयर
चढ़ने वाले शेयर
शेयर तेजी
Bajaj Finserv +2.7%
Bajaj Finance +2.3%
HDFC Life +2.1%
SBI Life +1.8%
IndusInd Bank +1.6%
गिरने वाले शेयर
शेयर गिरावट
BPCL - 1.7%
Coal India -1.3%
Cipla -1.1%
Apollo Hospital -1%
💎जैन सा'ब के GEMS...
आज Xpro India Ltd को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट...@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StocksToBuy
🎬LIVE- https://t.co/9TW5LjhvEh pic.twitter.com/Jc78BRGYzI
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 22, 2023
Stocks to Buy: इंट्राडे में होगी जबरदस्त कमाई
संदीप वागले की पसंद
Buy Titan
SL - ₹2480
TGT - ₹2610
Stock Market LIVE: निफ्टी IT इंडेक्स में शामिल सभी शेयरों में तेजी
बाजार की तेजी में IT स्टॉक्स सबसे आगे है. निफ्टी IT इंडेक्स करीब 1 फीसदी की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. इंडेक्स में शामिल सभी IT स्टॉक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. इसमें LTI सबसे आगे है.
Stock Market LIVE: सेंसेक्स में टाटा मोटर्स टॉप गेनर
BSE सेंसेक्स में शामिल 30 में से 23 शेयरों में तेजी देखी जा रही है. इसमें टाटा मोटर्स और HCL TECH के शेयर इंडेक्स में टॉप गेनर्स हैं, जबकि एशियन पेंट्स और पावरग्रिड के शेयर टॉप लूजर्स हैं.
📊🔸#MarketStrategy | निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी
#Nifty #BankNifty@AnilSinghvi_ | #ZeeBusiness | #StockMarket | #StockMarketindia
देखिए Zee Business LIVE -https://t.co/sAuuODJjcO pic.twitter.com/3RaPu3kiGV
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 22, 2023