Stock Market Highlights: शेयर बाजार का उड़ा फ्यूज; सेंसेक्स टूटकर 58000 के नीचे बंद, इन शेयरों ने डूबो दिए निवेशकों के पैसे
Stock Market LIVE: शेयर बाजार में एक बार फिर बिकवाली देखने को मिल रही है. बाजार की नरमी में IT और PSU बैंकिंग स्टॉक्स सबसे आगे हैं.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुआ. कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते सेंसेक्स 289 अंक टूटकर 57,925 पर और निफ्टी 75 अंक नीचे 17,076 पर बंद हुआ है. बाजार की बिकवाली में बैंकिंग और IT स्टॉक्स सबसे आगे रहे. इसमें सरकारी बैंकिंग स्टॉक्स में ज्यादा गिरावट रही. जबकि मेटल, FMCG और फार्मा सेक्टर हरे निशान में रहे.
बाजार की बिकवाली में 2046 शेयर गिरकर बंद हुए, जिसमें से 181 शेयरों में लोअर सर्किट लगा. जबकि 1455 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. बाजार की इस उतार-चढ़ाव में 192 शेयरों में 52-वीक का लो टच किया. BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट 257.10 लाख करोड़ रुपए हो गया है.
शेयर बाजार में बिकवाली की वजह
- US FED ने ब्याज दर 25bps बढ़ाया, आगे बढ़ाने के संकेत दिए
- ग्लोबल मार्केट में बिकवाली, यूरोप के बाजारों की कमजोर शुरुआत
- SBI, INFOSYS, RIL, HCL TECH के शेयर लुढ़के
- ब्रॉडर मार्केट में जोरदार बिकवाली से दबाव
Nifty Losers: निफ्टी में गिरने वाले शेयर
शेयर गिरावट
Asain Paints -1.70%
Bajaj Auto -1.40%
HCL Tech -1.40%
Infosys -1.10%
Share Market LIVE: निफ्टी चढ़ने वाले शेयर
शेयर तेजी
Hindalco +1.70%
Maruti Suzuki +1.30%
Nsetle +1.22%
ITC +1.11%
⚡️Wealth Creation के लिए अनिल सिंघवी को पसंद- United Spirits✅
🟢5 साल की सुस्ती के बाद अब चलेगा शेयर...
💸3 साल तक में निवेश से बनेगी दमदार वेल्थ, क्या रखें टारगेट्स? जानिए @AnilSinghvi_ से...#ZeeWealthCreation #StockstoInvest #UnitedSpirits #Liquor pic.twitter.com/nKENQM96TA
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 23, 2023
Vedanta Share in Focus: ब्लूमबर्ग के हवाले से खबर
- कंपनी की हिस्सा बिक्री पर विचार
- कंपनी का 5% से कम हिस्सा बिक्री पर आकलन जारी
- दूसरे विकल्पों के असफल होने पर हिस्सा बिक्री पर विचार
- हिस्सा बिक्री से मिली रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने मे करेगी
- कंपनी के रिप्रजेंटेटिव के मुताबिक, हिस्सा बिक्री की खबर आधारहीन
- हिस्सा बिक्री की खबर सही नहीं
Share Market LIVE: शुगर शेयरों में उछाल
शेयर तेजी
Mawana Sugar +3.105
Balrampur Chini +2.40%
Dhampur Sugar +2.30%
Sakthi Sugar +2.22%
Maruti Price Hike: मारुति बढ़ाएगी कीमत
Maruti Suzuki
- कंपनी 1 अप्रैल से गाड़ियों के दाम बढ़ाएगी
- मॉडल्स के आधार पर गाड़ियों के दाम में बढ़ोतरी
- लागत में बढ़ोतरी के चलते दाम बढ़ाने का फैसला
Stock Market LIVE: निफ्टी में चढ़ने वाले शेयर
चढ़ने वाले शेयर
शेयर तेजी
Hindalco +1.8%
Maruti +1.2%
Nestle +1%
Tata Motors +1%
गिरने वाले स्टॉक्स
शेयर गिरावट
Asian Paints -2%
Hcl Tech -1.2%
Wipro -1%
Infosys -1%
💎जैन सा'ब के GEMS...
आज Precision Wires को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट...@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket
📺LIVE- https://t.co/tiG70kIryA pic.twitter.com/M2DvcdXCRW
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 23, 2023
कल अमेरिकी बाजार क्यों गिरे?
कल की गिरावट एक Technical Adjustment?✅
📢US Fed चेयरमैन की कमेंट्री कैसी रही?
बॉन्ड मार्केट क्यों है Confused?
Janet Yellen ने बैंकिंग संकट पर क्या और क्यों कहा?
जरुर देखें @AnilSinghvi_ का ये वीडियो#BankingCrisis #StockMarket pic.twitter.com/Y6TomKW8aY
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 23, 2023
Stock Market LIVE: IT स्टॉक्स ने बनाया बाजार पर दबाव
शेयर बाजार की बिकवाली में टेक्नोलॉजी शेयरों ने दबाव बनाया है. निफ्टी IT इंडेक्स करीब 1 फीसदी टूट गया है. इसमें Persistent System का शेयर 2% की गिरावट के साथ टॉप लूजर है.
Stock Market LIVE: सेंसेक्स में आधे से ज्यादा शेयर टूटे
BSE सेंसेक्स में शामिल 30 में से 19 शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. इंडेक्स में एशियन पेंट्स का शेयर 2% से ज्यादा की गिरावट के साथ टॉप लूजर है. जबकि भारती एयरटेल का शेयर करीब 1 फीसदी की मजबूती के साथ इंडेक्स में टॉप गेनर है.
Stocks to Buy: एक्सपर्ट की दमदार पिक
संदीप वागले की पसंद
Buy Bank of Baroda
SL - 164
TGT- 174
📊🔸#MarketStrategy | निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी
#Nifty #BankNifty@AnilSinghvi_ | #ZeeBusiness | #StockMarket | #StockMarketindia
देखिए Zee Business LIVE -https://t.co/cX7JoDbWr9 pic.twitter.com/V5Y1AxYnce
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 23, 2023
Share Bazar LIVE: बाजार के लिए अहम ट्रिगर
🎬📊#IndianStockMarket : बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर...#DowJones #FederalReserve #DollarIndex #HAL
देखिए Zee Business LIVE -https://t.co/cX7JoDboBB pic.twitter.com/qUpgz2Hain
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 23, 2023
Brokerage Pick: M&M पर ब्रोकरेज की राय
JP Morgan on M&M
रेटिंग - Maintain Overweight
टारगेट - ₹1520
Morgan Stanley on M&M
रेटिंग - Maintain Overweight
टारगेट - ₹1472
Nomura on M&M
रेटिंग - Maintain Buy
टारगेट - ₹1718