Stock Market LIVE: बजट के पहले बाजार में पैनिक नहीं, हल्की गिरावट पर बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी; Wipro, Reliance, Kotak टॉप लूजर्स
Stock Market LIVE: आम बजट आने के एक दिन पहले बाजार में तेज उतार-चढ़ाव का माहौल दिखाई दिया, लेकिन आज की क्लोजिंग देखकर कह सकते हैं कि आज तो बाजार में पैनिक नहीं दिखा. देखना होगा कि बजट के बाद क्या स्थिति रहती है.
live Updates
Stock Market LIVE: घरेलू शेयर बाजार आज सोमवार (22 जुलाई) को बजट के पहले हल्की गिरावट के साथ बंद हुए हैं. बाजार में बजट के पहले का पैनिक नहीं दिखाई दिया. सेंसेक्स में 100 अंकों के करीब गिरावट आई. निफ्टी 24,500 के ऊपर ही बंद हुआ. बैंक निफ्टी में मजबूती दिख रही थी. मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स भी चढ़े. बाजार में दिनभर उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार के बाद निफ्टी 21 अंक गिरकर 24,509 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 102 अंक गिरकर 80,502 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 14 अंक चढ़कर 52,280 पर बंद हुआ. Wipro, Reliance, Kotak जैसे शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज हुई. वहीं, Grasim, Ultratech, HDFC Bank जैसे स्टॉक्स मुनाफे में रहे.
Stock Market Closing Bell
- बाजार में दिनभर उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार
- निफ्टी 21 अंक गिरकर 24,509 पर बंद
- सेंसेक्स 102 अंक गिरकर 80,502 पर बंद
- निफ्टी बैंक 14 अंक चढ़कर 52,280 पर बंद
Stock Market Closing Bell
शेयर बाजार में बजट के पहले हल्की गिरावट के साथ बंद हुए हैं. बाजार में बजट के पहले का पैनिक नहीं दिखाई दिया. निफ्टी 24,500 के ऊपर ही बंद हुआ. बैंक निफ्टी में मजबूती दिख रही थी. Wipro, Reliance, Kotak जैसे शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज हुई.
Stock Market LIVE: Q1 नतीजों पर अनुमान
Torrent Pharma - Preview
Q1FY25 YOY CONSOL
Rev at Rs.2917cr vs 2591cr, +13%
EBITDA at Rs.911cr vs 791cr, +15%
Margins at 31% vs 31%
PAT at Rs.455cr vs 378cr, +20%
- डोमेस्टिक आय में अच्छी ग्रोथ का अनुमान
- डोमेस्टिक करबार में 11% की ग्रोथ का अनुमान
- US sales में रहेगा दबाओ कम नए लॉन्चेस की वजह से
- 3% की ग्रोथ का अनुमान US आय में
- Brazil में 53% ग्रोथ का अनुमान
- जर्मनी में 10% की ग्रोथ का अनुमान
- ग्रॉस मार्जिन्स में हलकी कमज़ोरी का अनुमान
Stock Market LIVE: Markets@12
Nifty 50 Gainers
BPCL, NTPC, HDFC Bank, Grasim
Nifty 50 Losers
Wipro, Reliance, Kotak Bank, ITC
Results Action
Oberoi Realty, Indian Hotels, Creditacces Grameen, Nippon Life Amc
Off Low Stocks
SCI, BBTC, Jupiter Wagons , Persistent Systems
Fertilizer Sector Buzzing
NFL, RCF, Madras Fert, Chambal Fert
Other Top Gainers
Lux Ind, Wockhardt, BBTC, PG Electroplast
Stock Market LIVE: बजट के दिन किन 4 चीजों पर रखें नजर
#BudgetOnZee | अच्छा बजट मतलब क्या? 📕
बजट के दिन किन 4 चीजों पर रखें नजर? #Budget #Budget2024 #CapitalGainsTax #STT #AnilSinghvi @nsitharaman @anilsinghvi_ pic.twitter.com/4DBU4IFEJg
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 22, 2024
Stock Market LIVE: जैन सा'ब के GEM
💎जैन सा'ब के GEMS...
आज India Nippon Electricals को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट...@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StocksToBuy #JainSaabKeGems #IndiaNipponElectricals pic.twitter.com/YLBN2c47QI
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 22, 2024
Stock Market LIVE: बाजार में रिकवरी
- गिरावट के साथ शुरुआत के बाद हल्की रिकवरी लौट रही है
- सेंसेक्स 413 अंक ऊपर चढ़ा है
- निफ्टी 142 अंक ऊपर है
- निफ्टी बैंक लगभग 400 अंक ऊपर आया है
- निफ्टी मिडकैप में 670 अंकों की तेजी है
- निफ्टी स्मॉलकैप 332 अंक ऊपर चढ़ा है
Stock Market LIVE: Opening Bell
- सेंसेक्स 196 अंक गिरकर 80,408 पर खुला
- निफ्टी 85 अंक के नुकसान के साथ 24,445 पर खुला
- निफ्टी बैंक 120 अंक गिरकर 52,145 पर खुला
- रुपया डॉलर के मुकाबले 83.64/$ पर
Stock Market LIVE: Opening Bell
ओपनिंग में बाजार में गिरावट का माहौल दिखाई दे रहा है. निफ्टी 24,400 के लेवल पर था. वहीं सेंसेक्स 80,300 के लेवल पर चल रहा था. बैंक निफ्टी भी कमजोरी दिखा रहा था. Reliance, Wipro, JSW Steel में बड़ी गिरावट दर्ज हो रही थी.
Stock Market LIVE: आज के लिए क्या रखें स्ट्रैटेजी
22nd July 2024 | आज की स्ट्रैटेजी#marketstrategy #banknifty #tradingstrategy #AnilSinghvi #Stockoftheday #ZeeBusiness #StocksTips #Traders #Investors pic.twitter.com/vqsrAarjpe
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) July 22, 2024
अमेरिकी चुनावों पर बड़ा अपडेट
- चुनाव की रेस से बाइडेन बाहर
- जो बाइडेन का ऐलान कि वह अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे
- बाइडेन ने अपना समर्थन उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को दिया
- 27 जून की डिबेट के बाद बाइडेन पर रेस से बाहर होने का दबाव था
- बाजार मान कर चल रहा था बाइडेन रेस से बाहर को जाएंगे
- फिलहाल ओपिनियन पोल्स में ट्रम्प की जीत की उम्मीद
- डेमोक्रैट पार्टी से नए प्रेजिडेंट उम्मीदवार पर नज़र
Stock Market LIVE: इस हफ्ते के अहम इवेंट्स
- US में पर्सनल कोन्सुम्प्शन एक्सपेंडिचर और Q2 GDP डेटा
- अल्फाबेट, IBM और GE के नतीजे
- टेस्ला, जनरल मोटर्स और फोर्ड के नतीजे
Stock Market LIVE: कमोडिटी बाजार अपडेट
- डॉलर इंडेक्स में गिरावट, 104 के नीचे
- कच्चा तेल 1 महीने के निचले स्तर के पास
- सोने और चांदी में निचले स्तर से रिकवरी
Stock Market LIVE: ग्लोबल बाज़ारों से कमजोर संकेत
- शुक्रवार को US में चौतरफा बिकवाली
- डाओ 375 अंक फिसलकर दिन के निचले स्तर के पास हुआ बंद
- S&P 500 और नैस्डेक पर भी दबाव
- स्मॉलकैप शेयर्स में भी बिकवाली का प्रेशर
- 10 साल की बांड यील्ड हल्की बढ़त के साथ 4.2% के ऊपर
US बाजार पिछले हफ्ते
- डाओ +0.7%
- नैस्डेक -3.7%
- S&P 500 -2%
- रसल 2000 +1.7%
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- शुक्रवार को डाओ 377 अंक, नैस्डैक 144 अंक लुढ़का
- मजबूत डॉलर से क्रूड 3% गिरकर $83 के नीचे
- RIL, Kotak और Wipro के खराब नतीजे
- HDFC Bank मिलेजुले, RBL Bank के नतीजे अच्छे