Stock Market Highlights: शेयर बाजार में 2 दिन बाद खरीदारी; सेंसेक्स 400 अंक चढ़कर बंद, L&T 2% उछला
Stock Market: BSE सेंसेक्स 405 अंकों की मजबूती के साथ 65,631 पर बंद हुआ है. निफ्टी भी 108 अंक चढ़कर 19,544 पर बंद हुआ है. बाजार की मजबूती को ऑटो, बैंकिंग और IT सेक्टर में खरीदारी से सपोर्ट मिला.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में गुरुवार (5 अक्टूबर) को जोरदार तेजी दर्ज की गई. बाजार के प्रमुख इंडेक्स 2 दिन बाद हरे निशान में बंद हुए. BSE सेंसेक्स 405 अंकों की मजबूती के साथ 65,631 पर बंद हुआ है. निफ्टी भी 108 अंक चढ़कर 19,544 पर बंद हुआ है. बाजार की मजबूती को ऑटो, बैंकिंग और IT सेक्टर में खरीदारी से सपोर्ट मिला. कल BSE सेंसेक्स 286 अंक नीचे 65,226 पर बंद हुआ था.
Stock Market Highlights: Dollar vs Rupee
रुपया 2 पैसे कमजोर होकर 83.26/$ पर बंद
Stock Market LIVE: Brent Price
- कच्चा तेल 5 हफ्तों के निचले स्तर पर फिसला
- इंटरनेशनल मार्केट में भाव 84.48 डॉलर प्रति बैरल
Stock Market LIVE: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
चढ़ने वाले शेयर
L&T +2.40%
Titan +1.60%
TCS +1.47%
Infosys +1.35%
गिरने वाले शेयर
Power Grid -1.25%
NTPC -1%
Hindalco - 0.65%
Tata Consumer -0.62%
Stock Market LIVE: नए ई-कॉमर्स नियमों में कंज्युमर केयर पर रहेगा फोकस
- पीएम मोदी कर सकते हैं संबन्धित इंडस्ट्री, एसोसिएशन और अन्य स्टेकहोल्डर्स के साथ मीटिंग
- नियम लगभग तैयार, जल्द जारी होंगे
- बढ़ते ई-कॉमर्स क्षेत्र में लेवल प्ले फ़ील्ड पर होगा विशेष ध्यान
- बड़े प्लेटफार्म की जिम्मेदारी तय होगी
- प्लेटफॉर्म अपनी होल्डिंग या हिस्सेदारी वाले ब्रांड का ज़बरदस्ती प्रमोशन नहीं करें इसका प्रावधान होगा
- भारत के उभरते प्लेटफॉर्म का भी होगा बराबर का मौका
Stock Market LIVE: L&T
- BSE पर शेयर करीब 2.5% उछलकर 3097.20 रुपए पर पहुंचा
- कंपनी को मिल रहे लगातार बड़े आर्डर
- पिछले 1.5 महीने में कंपनी को 16000 से 27500 करोड़ के आर्डर मिले
Stock Market LIVE: Hindalco
- ओडिशा माइनिंग कॉरपोरेशन के साथ करार
- लंबी अवधि तक बॉक्साइट ओर की सप्लाई के लिए करार
- एल्यूमिना रिफाइनरी को बॉक्साइट सप्लाई के लिए करार
- प्रस्तावित एल्यूमिना रिफाइनरी की क्षमता 20 Lk टन होगी
- Kansariguda प्लांट को बॉक्साइट सप्लाई के लिए करार
- पहले चरण में `5500 Cr, दूसरे चरण में `2500 Cr निवेश की योजना
- BSE पर शेयर सपाट 472.75 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है
Stock Market LIVE: Marico
- Q2 बिजनेस अपडेट के चलते शेयर टूटा
- BSE पर भाव 4% टूटकर 546.65 रुपए के पास
- कंसो आय में marginal गिरावट रही सालाना आधार पर
- कीमत में संशोधन से सालाना आधार पर कंसो आय में गिरावट
- ग्रामीण में रिकवरी उम्मीद से धीमी
- सालाना आधार पर घरेलू स्तर पर लो सिंगल डिजिट में वॉल्यूम बढ़ा
Stock Market LIVE: मोतीलाल ओसवाल के पसंदीदा शेयर
- Reliance - Target - 2,920
- Lemon Tree - Target - 135
- Canara Bank - Target - 425
- Tata Consumer - Target - 985
- Medanta - Target - 840
Stock Market LIVE: J&K BANK
- ग्रॉस एडवांसेज 15.9% बढ़कर ~91,680 Cr (YoY)
- कुल डिपॉजिट 9.4% बढ़कर ~1.26 Lk Cr (YoY)
- CASA% 53.29% से घटकर 50.61% (QoQ)
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- कच्चा तेल 5% लुढ़का, $86 के पास
- डाओ 127 अंक, नैस्डैक 176 अंक चढ़ा
- US बॉन्ड यील्ड, डॉलर इंडेक्स में हल्की नरमी
- मेटल्स टूटे, कॉपर 5 महीने के निचले स्तर पर
Stock Market LIVE: मैरिको पर ब्रोकरेज की राय
Morgan Stanley on Marico (CMP: 571)
Maintain Overweight, Target 650
Jefferies on Marico (CMP: 571)
Maintain Buy, Target 660
Goldman Sachs on Marico (CMP: 571)
Maintain Buy, Target cut to 610 from 625
Macquarie on Marico (CMP: 571)
Maintain Outperform, Target 635
Stock Market LIVE: The New India Assurance Company Ltd
- पुणे के DG GST इंटेलिजेंस से ~2379 Cr का डिमांड नोटिस मिला
- टैक्स कंसल्टेंट की सलाह पर डिमांड नोटिस पर जावाब दाखिल करेगी
- को-इंश्योरेंस पर GST का भुगतान नहीं करने पर डिमांड नोटिस जारी
- री-इंश्योरेंस पर GST का भुगतान नहीं करने पर भी डिमांड नोटिस जारी
Stock Market LIVE: Brokerage Report
JP Morgan on Infosys (CMP : 1444)
Upgrade to Neutral from Underweight, Target raised to 1400 from 1150
Goldman Sachs on Infosys (CMP : 1444)
Maintain Buy, Target raised to 1620 from 1600
Stock Market LIVE: अमेरिकी बाजारों का हाल
- डाओ पर 3 दिनों की गिरावट के बाद रिबाउंड
- 125 अंक उछलकर डाओ दिन की ऊंचाई के पास बंद
- निचले स्तरों से डाओ पर 250 अंको की रिकवरी
- IT ने दिखाई लीडरशिप, नैस्डेक 1.3% उछला
- बांड यील्ड के गिरने से बाजार का मूड सुधरा
- 10 साल की यील्ड में ऊपरी स्तरों से 0.1% की गिरावट
- प्राइवेट सेक्टर जॉब्स डेटा के ख़राब प्रदर्शन से यील्ड में गिरावट
- प्राइवेट सेक्टर ने सितम्बर में 90 हजार जॉब्स जोड़ी, अनुमान 1.6 लाख का था
- सितम्बर का सर्विसेज PMI भी अनुमान से कमजोर रहा
- नवंबर में रेट बढ़ोतरी का अनुमान 30% से गिरकर 22% पर
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट का हाल
- कच्चा तेल में 6% की भारी गिरावट
- इस साल एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट
- ब्रेंट और WTI 5 हफ्ते के निचले स्तर पर
- अमेरिकी वीकली गैसोलिन भंडार में 2 साल में सबसे बड़ी बढ़त
- ओपेक+ का उत्पादन कटौती बिना बदलाव जारी रखने का निर्णय
- सोने में लगातार 8वें दिन गिरावट
- कॉमेक्स पर सोना और चांदी 7 महीने के निचले स्तर पर
- कॉपर 4 महीने के निचले स्तर पर
- निकेल 25 महीने और लेड 7 हफ्ते के निचले स्तर पर लुढ़के