Stock Market: बाजार में लगातार 4 दिन के गिरावट पर ब्रेक; Sensex-Nifty हरे निशान में बंद, Bajaj Finance 4.5% चढ़ा
Stock Market: बाजार पर दबाव IT सेक्टर में बिकवाली से बना, जबकि रियल्टी और फार्मा सेक्टर में खरीदारी से निचले स्तरों से सपोर्ट मिला. निफ्टी में बजाज फाइनेंस का शेयर 4.5% की मजबूती के साथ टॉप गेनर रहा. टाटा कंज्युमर का शेयर भी सवा 3 फीसदी चढ़कर बंद हुआ.
live Updates
Stock Market: शेयर बाजार में सोमवार (25 सितंबर) को लगातार 4 दिनों के बिकवाली पर ब्रेक लग गया. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. BSE सेंसेक्स 14 अंकों की मामूली तेजी के साथ 66,023 पर बंद हुआ है. इसी तरह निफ्टी भी 19,674 पर बंद हुआ है. इससे पहले शुक्रवार को BSE सेंसेक्स 221 अंक नीचे 66,009 पर बंद हुआ था.
रियल्टी सेक्टर में खरीदारी, IT स्टॉक्स टूटे
बाजार पर दबाव IT सेक्टर में बिकवाली से बना, जबकि रियल्टी और फार्मा सेक्टर में खरीदारी से निचले स्तरों से सपोर्ट मिला. निफ्टी में बजाज फाइनेंस का शेयर 4.5% की मजबूती के साथ टॉप गेनर रहा. टाटा कंज्युमर का शेयर भी सवा 3 फीसदी चढ़कर बंद हुआ. वहीं, हिंडाल्को का शेयर 2% गिरकर इंडेक्स में टॉप लूजर रहा. GST नोटिस के चलते डेल्टा कॉर्प का शेयर 17% नीचे बंद हुआ.
Stock Market: बाजार में जोरदार एक्शन
- निफ्टी 19,674 पर सपाट बंद
- सेंसेक्स 14 अंक चढ़कर 66,023 पर बंद
- निफ्टी बैंक 154 अंक चढ़कर 44,766 पर बंद
Stock Market LIVE: Stock in Focus
शेयर तेजी/गिरावट
Delta Corp -19.50%
Religare Ent -6.3%
IRB Infra +8%
MCX +6.6%
Stock Market LIVE: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
चढ़ने वाला शेयर
Bajaj Finance +4.80%
Bajaj Finserv +2.50%
Apollo Hosp +2.2%
Tata Consumer Prop +2.10%
गिरने वाले शेयर
Hindalco -2%
SBI Life -1.90%
Hero Moto -1.50%
Infosys - 1.40%
Stock Market LIVE: रॉयटर्स के हवाले से खबर
- जम्मू एंड कश्मीर: लिथियम रिजर्व की नीलामी शुरू होगी
- सरकार अगले कुछ हफ्तों में शुरू करेगी नीलामी
- कुछ विदेशी कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई
Stock Market LIVE: Coforge
- कंपनी ने Newgen सॉफ्टवेयर के साथ अपने करार को बढ़ाया
- ट्रांसफॉर्मेटिव इंश्योरेंस लाइफ साइकिल मैनेजमेंट सॉल्यूशंस के लिए करार
Stock Market LIVE: TCS
- Standard बैंक ग्रुप के साथ करार बढ़ाया
- कंपनी ने TCS BaNCS के लिए करार बढ़ाया
- ग्राहकों की बेहतर सुविधा के लिए करार बढ़ाया
- कस्टडी और सेटलमेंट ऑपरेशंस के लिए करार बढ़ाया
Stock Market LIVE: तेजी वाले शेयर
Sugar Gainers
KCP Sugar +8%
Dalmia Bharat Sugar +7%
Andhra Sugars +6.20%
Dhampur sugar +6%
Toll & Road Infra Gainers
Man Infra +7%
IRB Infra +5.70%
KNR construction +3%
Pharma Gainers
Strides Pharma +6%
Sequent Scientific +4.20%
Bajaj Healthcare +4%
JB Chemical +2.60%
Stock Market LIVE: Hero MotoCorp
- Karizma XMR की कीमत बढ़ाने का ऐलान
- 1 अक्टूबर से लागू होंगी बढ़ी दरें
- कीमत ₹172900 से ₹179900 हुई
Stock Market LIVE: Exide Ind
- कोटक महिंद्रा MF ने हिस्सेदारी बढ़ाई
- कोटक महिंद्रा MF ने हिस्सेदारी बढ़ाकर 5.03% की
- कोटक महिंद्रा MF ने हिस्सेदारी 4.99% से बढ़कर 5.03% हुई
Stock Market LIVE: सोने-चांदी पर दबाव
- MCX पर सोना 58900 रुपए, चांदी 73200 रुपए के पास
- ग्लोबल मार्केट में सोना $1,945 के नीचे
- ग्लोबल मार्केट में चांदी $23.7 के पास
Stock Market LIVE: स्टील शेयरों के लिए बड़ा ट्रिगर
- HRC की कीमतों में 750 रुपए/टन की बढ़ोतरी
- सितंबर में दूसरी बार बढ़ी फ्लैट प्रोडक्ट्स की कीमतें
- लागत खर्च में बढ़त के चलते बढ़ाई गयी कीमतें
- पिछले 2 महीनों में लॉन्ग प्रोडक्ट्स की कीमतें 10% और फ्लैट की 4% बढ़ी
Stock Market LIVE: शेयर बाजार में सुस्ती
- सेंसेक्स 25 अंक ऊपर 66,034 पर पहुंचा
- निफ्टी 5 अंकों की मामूली तेजी के साथ 19,679.45 पर
- बैंक निफ्टी 18 अंक चढ़कर 44,630.80 पर
Stock Market LIVE: RELIGARE ENT
- बर्मन फैमिली का ओपन ऑफर लाने का ऐलान
- 26% तक हिस्सा खरीद के लिए ओपन ऑफर का ऐलान
- ~235/Sh के भाव पर ओपन ऑफर आएगा
- ओपन मार्केट से 1.73 Cr शेयर खरीदेगी
- ~407 Cr के शेयर ओपन मार्केट से खरीदेगी
Stock Market LIVE: GODREJ PROP
- नोएडा प्रोजेक्ट में ~2000 Cr की बुकिंग
- कंपनी ने नोएडा प्रोजेक्ट में 670 घर बेचे
- 'Godrej Tropical Isle' प्रोजेक्ट में ~2000 Cr की बुकिंग
Stock Market LIVE: Asian Games Update
- एशियन गेम्स में भारत ने पहला गोल्ड मेडल जीता
- 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता
- पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में गोल्ड मेडल