Stock Market Highlights: बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट; सेंसेक्स 365 अंक नीचे बंद, L&T 2% फिसला
Stock Market: निफ्टी में L&T 2% की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा, जबकि जियो फाइनेंशियल का शेयर 3% चढ़कर टॉप गेनर रहा है. इससे पहले गुरुवार को BSE सेंसेक्स 180 अंक फिसलकर 65,252 पर बंद हुआ था.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई. BSE सेंसेक्स 365 अंक गिरकर 64,886 पर बंद हुआ है. इसी तरह निफ्टी भी 120 फिसलकर 19,265 पर आ गया. बाजार की चौतरफा बिकवाली में मेटल, फार्मा, रियल्टी, FMCG समेत हेल्थकेयर सेक्टर सबसे आगे रहे.
L&T रहा टॉप लूजर
निफ्टी में L&T 2% की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा, जबकि जियो फाइनेंशियल का शेयर 3% चढ़कर टॉप गेनर रहा है. इससे पहले गुरुवार को BSE सेंसेक्स 180 अंक फिसलकर 65,252 पर बंद हुआ था.
#IPOAlert | IPO बाजार गरम, जोरदार सब्सक्रिप्शन 🚀
अगस्त में कितने IPO आए ❓
किस IPO को कितना रिस्पॉन्स ?
🔄 - अगस्त में IPO की बहार, जानिए पूरी डिटेल्स अरमान से...#AeroflexIPO #sbfcfinance #ConcordIPO #TVSSupplyChainIPO @ArmanNahar pic.twitter.com/KYyAN92lsy
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 25, 2023
Stock Market LIVE: Jio Financial
- Jio Financial को इंडेक्स से बाहर करने का समय फिर टला
- S&P BSE इंडेक्स से बाहर करने का समय 3 दिन और बढ़ा
- Jio Financial 31 अगस्त के बाद S&P BSE इंडेक्स से बाहर होगा
Stock Market LIVE: बाजार की बड़ी बातें
- लगातार 4 दिनों की तेजी के बाद मिडकैप इंडेक्स में दबाव
- ED की छापेमारी के चलते Brightcom में गिरावट
- शरुआत में लोअर सर्किट लगने के बाद Jio Financial में तेज , 29 अगस्त की जगह अब 1 सितम्बर को स्टॉक होगा इंडेक्स से बाहर
- जेफरीज की रिपोर्ट के बाद KFIN Tech में तेजी
- खबरों के चलते VST Tillers, Kaynes Tech, IB Housing में तेजी
Stock of the day : Buy KFin Tech
▪️ SL 380, Tgt: 390, 395, 398#StocksToBuy #StocksInFocus #Stockoftheday
📺LIVE : https://t.co/RBTlPQwZs3 pic.twitter.com/cfiTXRKPNB
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) August 25, 2023
25th August 2023: आज की स्ट्रैटेजी #MarketStrategy #TradingTips #Nifty #banknifty #Traders@zeebusiness LIVE: https://t.co/RBTlPQwZs3 pic.twitter.com/kBoompVP3u
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) August 25, 2023
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ 375 अंक, नैस्डैक 257 अंक लुढ़का
- डॉलर इंडेक्स ढाई महीने की ऊंचाई पर, 104 के पार
- सरकार से 7800 करोड़ रुपए के रक्षा सौदों को मंजूरी
- Paytm में ब्लॉक डील, ANTFIN बेचेगी 3.6% हिस्सा
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट का हाल
- कच्चे तेल में भारी उतार चढ़ाव के बीच सपाट ट्रेड, ब्रेंट $83 के पास
- कॉमेक्स सोना सितंबर वायदा $1900, चांदी $24 के पार बरकरार
- बुलियन, बेस मेटल्स में दायरे बंद कारोबार
- कॉपर, जिंक और निकल में 2 हफ्ते की ऊंचाई से मामूली गिरावट
- एग्री कमोडिटीज में मिला जुला कारोबार
Stock Market LIVE: Brokerage on Bajaj Finance
Nomura on Bajaj Finance
CMP: 7137
Initiate Buy
Target 8700
HSBC on Bajaj Finance
Maintain Buy
Target 8240
Stock Market LIVE: Dividend Ex Date
- ABB India- Special Dividend Rs 5.5
- GIC Housing Finance- Final Dividend Rs 4.5
- Gulf Oil Lubricants India- Dividend Rs 25
- Oil India- Final Dividend Rs 5.5
- Deepak Fertilizers & Petrochemicals Corp- Dividend Rs 10
- Munjal Auto Industries-Final Dividend Rs 2
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)