Stock Market: बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट; सेंसेक्स 128 अंक नीचे बंद, इन स्टॉक्स ने बनाया दबाव
Stock Market: शेयर बाजार में वीकली एक्सपायरी के दिन भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. BSE सेंसेक्स 128 अंक नीचे 61,431 पर बंद हुआ, जबकि इंट्राडे में इंडेक्स 61,955 तक का आंकड़ा छुआ था.
live Updates
Stock Market: शेयर बाजार में वीकली एक्सपायरी के दिन भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. BSE सेंसेक्स 128 अंक नीचे 61,431 पर बंद हुआ, जबकि इंट्राडे में इंडेक्स 61,955 तक का आंकड़ा छुआ था. निफ्टी 52 अंक गिरकर 18,129 पर बंद हुआ. इससे पहसे सुबह बाजार की मजबूत शुरुआत हुआ था.
इन स्टॉक्स ने बनाया दबाव
NSE पर निफ्टी FMCG, फार्मा और PSU बैंक इंडेक्स 1 से ज्यादा नीचे बंद हुए. यानी इन सेक्टर्स में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली. जबकि फाइनेंशियल और प्राइवेट बैंकिंग स्टॉक्स में मजबूती देखने को मिली. इससे पहले बुधवार को BSE सेंसेक्स 371 अंक नीचे 61,560 पर और निफ्टी 104 अंक गिरकर 18,181 पर बंद हुए थे.
Stock Market: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
गिरने वाले शेयर
शेयर गिरावट
Divi's Lab -3.61%
Adani Ports -3%
SBI -2.30%
ITC -2%
चढ़ने वाले शेयर
शेयर तेजी
Bajaj Finance +1.30%
Bharti Airtel +1%
Kotak Bank +0.75%
ICICI Bank +0.65%
Stock Market LIVE: तेजी वाले शेयर
QSR स्टॉक्स में तूफानी तेजी
शेयर तेजी
Restaurant Brands Asia +13%
Devyani International +5%
Sapphire Foods +3%
सिरामिक स्टॉक्स में उछाल
शेयर तेजी
AGI Greenpac +6.60%
Somany Ceramics +4.30%
Orient Bell +3.50%
केमिकल सेक्टर में खरीदारी
शेयर तेजी
Jubilant Ind +11%
Orient Abrasives +4%
Shree Pushkar +3%
Neogen Chemical +2.40%
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए JM फाइनेंशियल सर्विसेज के आशीष चतुरमोहता से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- BirlaSoft Tech
Positional Term- Mrs Bectors Food
Long Term- Poonawalla Fincorp@AnilSinghvi_ @AshishChatur #StockToBuy pic.twitter.com/tc7b6yGz9c
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 18, 2023
Bank Nifty पर शेयरखान के जय ठक्कर का 'कॉल ऑप्शन ट्रेड'
मार्जिन, रिस्क और ब्रोकरेज कम... कमाई ज्यादा #CashKaOption #StockMarket #OptionsTrading @JayThakkar22 @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/TgyL0BPHJY
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 18, 2023
Stock Market LIVE: शेयर बाजार में मजबूती
BSE सेंसेक्स में शामिल शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है. इसमें एक्सिस बैंक का शेयर टॉप गेनर है, जबकि टाइटन में बिकवाली के चलते शेयर करीब 1 फीसदी टूट गया है.
✨ITC, SBI, Inox Green Energy और Jupiter Wagons समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
किन कंपनियों के आएंगे नतीजे? जानिए #StocksInNews में... @VarunDubey85 @Neha_1007 #StockMarket
Watch Zee Business LIVE- https://t.co/hr282aVph9 pic.twitter.com/Qtlr2o6JYD
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 18, 2023
🌐अमेरिकी बाजार खुश...कर्ज सीमा पर बात आगे बढ़ी, इस हफ्ते के अंत तक डील संभव
डाओ 408 अंक,नैस्डैक 157 अंक⬆️
मैं कॉन्फिडेंट हूँ की बजट को लेकर एग्रीमेंट होगा और US डिफॉल्ट नहीं करेगा- US राष्ट्रपति Joe Biden
Target Corp 2.6%⬆️
Banking शेयरों में रिबाउंड@Nupurkunia pic.twitter.com/vBDDvebJOR
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 18, 2023
Stock Market LIVE: ब्रोकरेज के पसंदीदा शेयर
CLSA on Rec
रेटिंग - Buy
टारगेट - ₹160
Citi on Jubilant Foodworks
रेटिंग - Buy
टारगेट - ₹598
Citi on Devyani International
रेटिंग - Buy
टारगेट - ₹239
Stock Market LIVE:अमेरिकी बाजारों का हाल
US मार्केट में तेजी
इंडेक्स तेजी
Dow 400 pts
S&P 50 pts
Nasdaq 160 pts
Stock Market LIVE: एग्री कमोडिटीज में कमजोर कारोबार
- Cbot सोयाबीन 17 महीने के निचले स्तर पर, $13.30
- सोया तेल 2 साल के निचले स्तर पर
- ग्लोबल उत्पादन, स्टॉक में बढ़त का अनुमान, कमजोर मांग
- Cbot पर गेहूं 2 हफ्ते के निचले स्तर पर, $6.20
- ICE रॉ शुगर $26 के नीचे, 2 हफ्ते के निचले स्तर पर
Stock Market LIVE: सोने-चांदी में सुस्ती
- सोने की कीमतों में सुस्त कारोबार जारी, बीते सत्र 8 डॉलर गिरकर बंद
- डॉलर इंडेक्स में मजबूती का असर, 7 हफ्ते की ऊंचाई पर 102.70 के पार
- चांदी की कीमतें $24 के नीचे, 7 हफ्ते का निचले स्तर
Stock Market LIVE: कच्चे तेल की कीमतें
- कच्चे तेल में मजबूत कारोबार, ब्रेंट $76 के पार
- मांग में सुधार की उम्मीद में क्रूड ऑयल चढ़ा
- अमेरिकी कर्ज सीमा पर डील पारित होने की उम्मीद बढ़ी
- बीते हफ्ते अमेरिका में वीकली भंडार बढ़ने के बावजूद तेल मजबूत
- EIA के अनुसार क्रूड इन्वेंटरी में 50 लाख बैरल की बढ़त दर्ज
- IEA के आउटलुक का तेल की कीमतों को सहारा
- ग्लोबल तेल मांग का अनुमान २ लाख BPD से बढ़ाया
- IEA को इस साल की दूसरी छमाही में चीन की मांग लौटने का भरोसा
- कनाडा से 3.20 लाख बैरल रोजाना की सप्लाई प्रभावित
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें