Stock Market Highlights: शेयर बाजार में टूटे कई रिकॉर्ड्स; IT सेक्टर के दम पर सेंसेक्स-निफ्टी ऑल टाइम हाई पर बंद
Stock Market: BSE सेंसेक्स 929 अंक चढ़कर 70,514 पर बंद हुआ, जोकि इंट्राडे में पहली बार 70,602 तक भी पहुंचा. निफ्टी भी 256 अंक ऊपर 21,182 पर बंद हुआ.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार वीकली एक्सपायरी के दिन नया ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ है. BSE सेंसेक्स 929 अंक चढ़कर 70,514 पर बंद हुआ, जोकि इंट्राडे में पहली बार 70,602 तक भी पहुंचा. निफ्टी भी 256 अंक ऊपर 21,182 पर बंद हुआ. इंडेक्स ने आज 21,210 का नया ऑल टाइम हाई टच किया. बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी IT सेक्टर में रही. निफ्टी IT इंडेक्स 3.5% चढ़ा. इससे पहले बुधवार को BSE सेंसेक्स 33 अंक ऊपर 69,584 पर बंद हुआ था.
Stock Market Highlights: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
चढ़ने वाले शेयर
Tech Mahindra +4%
LTI Mindtree +3.8%
Wipro +3.6%
Infosys +3.5%
गिरने वाले शेयर
Power Grid Corp -2.2%
HDFC Life -1.9%
Cipla -1%
Nestle India -1%
Stock Market Highlights: रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ बाजार
- निफ्टी ने आज 21,210 का रिकॉर्ड स्तर छुआ
- सेंसेक्स ने भी आज 70,602 का रिकॉर्ड स्तर छुआ
- निफ्टी बैंक ने भी 47,943 का रिकॉर्ड स्तर छुआ
- निफ्टी 256 अंक चढ़कर 21,182 पर बंद
- सेंसेक्स 929 अंक चढ़कर 70,514 पर बंद
- निफ्टी बैंक 640 अंक चढ़कर 47,732 पर बंद
Stock Market LIVE: शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स का हाल
इंडेक्स तेजी
Nifty 50 +1.15%
Sensex +1.41%
Bank Nifty +1.32%
Stock Market LIVE: सोने-चांदी में तेजी बढ़ी
- सोने में ₹1400 से ज्यादा का उछाल
- MCX पर सोना ₹62,700 के करीब
- चांदी में 5% से ज्यादा का उछाल
- MCX पर चांदी ₹75,000 के पार
Stock Market LIVE: Oriental Rail Infra
- 1200 वैगंस की सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला
- वैगंस सप्लाई के लिए ~485 Cr का ऑर्डर मिला
- खबर के बाद शेयर में 5% का अपर सर्किट लग गया
Stock Market LIVE: शेयर बाजार की बड़ी बातें
- मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स में बेहतरीन तेजी
- सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में
- फेड पालिसी के बाद रियल एस्टेट, IT, बैंक स्टॉक में सबसे ज्यादा तेजी
- ब्लॉक डील के बाद Onward tech , GAIL ,SAIL , Fusion Micro फाइनेंस में तेजी
- सरेंडर वैल्यू में बढ़ोतरी के चलते इंश्योरेंस स्टॉक्स में दबाव
Stock Market LIVE: शेयर बाजार में तेजी की 5 वजहें
1. US FED ने दिसंबर पॉलिसी में लगातार तीसरी बार ब्याज दरों को स्थिर रखा है
2. FOMC ने अगले साल यानी 2024 में ब्याज दरों में 3 कटौती करने के संकेत दिए
3. अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स फिसले, 4 महीने के निचले स्तर पर आए
4. नवंबर में लौटी FIIs की खरीदारी दिसंबर में भी जारी, 13 दिसंबर को खरीदे 4711 करोड़ रुपए के शेयर
5. विधानसभा चुनावों में BJP की जीत से 2024 में लोकसभा चुनाव को लेकर असंमजस लगभग खत्म
Stock Market LIVE: शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी
- सेंसेक्स 626 अंक चढ़कर 70,211 पर
- निफ्टी 177 अंक ऊपर 21,104 पर
- बैंक निफ्टी 557 अंक उछलकर 47,649 पर
Stock Market LIVE: अनिल सिंघवी की आज की स्ट्रैटेजी
- ग्लोबल और लोकल दोनों संकेत शानदार
- आज फिर बनेंगे नए रिकॉर्ड
- मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़ेगा और जोश
- बनें रहें, डटे रहें, जल्दबाजी में ना बेचें
- अप्रैल से अब तक ‘HOLD’ है ‘BOLD’ Call
- ‘Buy On EVERY DIPS’ की स्ट्रैटेजी रखें
- निफ्टी 21050, बैंक निफ्टी 47600 के ऊपर देगा नया ब्रेकआउट
- बैंक्स, NBFC और रियल एस्टेट रहेंगे आज मजबूत
- मेटल्स में होगी भरपूर तेजी
- IT होगा ‘DARK HORSE’
Stock Market LIVE: Defence stocks in Focus
- रक्षा मंत्रालय ने पिनाका मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम के लिए लगभग 6,400 रॉकेट खरीदने के लिए 2,800 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी
- भारतीय सेना द्वारा रॉकेटों स्वदेशी कंपनियों से ही लिया जायेगा
- दो मुख्य कन्टेंडर Solar Industries और Munitions India है
- प्राइवेट सेक्टर से L&T ,Tata Defence ,Economic Explosive कंपनियां भी प्रोजेक्ट में शामिल
Stock Market LIVE: Brokerage Stocks
JP Morgan on Honasa Consumer (CMP: 387)
Initiate Neutral, Target 425
HSBC on ITC (CMP: 456)
Maintain Hold, Target raised to 490 from 450
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- FED पड़ा नरम, अगले साल दरें घटाने के संकेत
- डाओ 500 अंक उछला, पहली बार 37000 के पार
- US बॉन्ड यील्ड, डॉलर इंडेक्स 4 माह के निचले स्तर पर
- लगातार चौथे दिन FIIs की दमदार खरीदारी
Stock Market LIVE: अमेरिकी बाजार में शानदार तेजी
- US फेड के नरम रुख का दिखा असर
- ब्याज दरें लगातार तीसरी बार स्थिर
- अगले साल 3 बार दरें घटाने के भी दिए संकेत
- FOMC को अगले साल दरों में 0.75% कटौती की उम्मीद
- डाओ 500 अंक उछलकर रिकॉर्ड ऊंचाई पर 37 हजार के पार
- नैस्डेक और S&P 500 में भी करीबन 1.5% की तेजी, रसेल 2000 साढ़े तीन परसेंट ऊपर
- 90% से ज्यादा जानकारों का अगले साल मार्च से रेट कट का अनुमान
- 10 साल की बॉन्ड यील्ड 20 बेसिस प्वाइंट्स गिरकर पर 4.03% के पास
- 10 साल की बॉन्ड यील्ड चार महीने के निचले स्तर पर
- डॉलर इंडेक्स भी चार महीने के निचले स्तर पर 102.50 तक लुढ़का
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी अपडेट
- कच्चा तेल 2% चढ़कर 74 डॉलर के ऊपर
- सोना 50 डॉलर उछलकर 2050 डॉलर के पास
- चांदी 5% की छलांग लगाकर 24 डॉलर के ऊपर
- बिटकॉइन में 4% की तेजी
- मेटल्स में भी हल्की हरियाली