Stock Market Highlights: 2 दिन की खरीदारी से बाजार में लौटी हरियाली, ऑटो- FMCG सेक्टर ने भरा जोश
Stock Market Highlights: बाजार की तेजी में ऑटो और FMCG सेक्टर में सबसे ज्यादा खरीदारी की. हालांकि, PSU बैंकिंग और IT सेक्टर में हल्की गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी में हीरो मोटोकॉर्प 4% की तेजी के साथ टॉप गेनर रहा.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में बुधवार (11 अक्टूबर) को जोरदार खरीदारी दर्ज की गई. चौतरफा खरीदारी से बाजार के प्रमुख लगातार दूसरे दिन हरे निशान में बंद हुए. BSE सेंसेक्स 393 अंक ऊपर 66,473 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी में भी 121 अंकों की बढ़त दर्ज की गई. इंडेक्स 19,811 पर बंद हुआ.
बाजार की तेजी में ऑटो और FMCG सेक्टर में सबसे ज्यादा खरीदारी की. हालांकि, PSU बैंकिंग और IT सेक्टर में हल्की गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी में हीरो मोटोकॉर्प 4% की तेजी के साथ टॉप गेनर रहा. HCL Tech में 1.5% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. इससे पहले मंगलवार को BSE सेंसेक्स 566 अंक ऊपर 66,079 पर बंद हुआ था.
Stock Market Highlights: शेयर बाजार बंद
- सेंसेक्स 394 अंक चढ़कर 66,473 पर बंद
- निफ्टी 121 अंक चढ़कर 19,811 पर बंद
- निफ्टी बैंक 157 अंक चढ़कर 44,517 पर बंद
- रुपया 6 पैसे मजबूत होकर 83.19/$ पर बंद
Stock Market LIVE: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
चढ़ने वाले शेयर
Hero Moto +4.20%
Wipro +3.30%
Grasim +3.15%
Ultratech +2.30%
गिरने वाले शेयर
HCL Tech - 1.40%
Adani Ports -0.75%
TCS -0.61%
SBI -0.60%
Stock Market LIVE: बाजार की बड़ी बातें
- टायर,पेपर, ज्वेलरी, डिफेंस स्टॉक्स में तेजी
- अगले हफ्ते सोडा ऐश की कीमत में बढ़ोतरी की खबर के चलते टाटा केमिकल, DWC, GHCL में तेजी
- सोमवार से नए प्लैटफॉर्म पर शिफ्ट होने की खबर से MCX में तेजी
- गोल्डमैन सैश के अपग्रेड से KPIT टेक में तेजी
- BoB वर्ल्ड ऐप के नए ग्राहक जोड़ने की RBI की रोक से बैंक ऑफ़ बड़ौदा में दबाव
Stock Market LIVE: AMFI ने जारी किए MFs के आंकड़े
- सितंबर में MF इंडस्ट्री नेट आउटफ्लो `66,192 Cr
- सितंबर में MF इंडस्ट्री AUM `46.58 Lk Cr
- सितंबर में ओपन एंडेड डेट फंड आउटफ्लो `1.02 Lk Cr
- सितंबर में ओपन एंडेड इक्विटी फंड नेट इनफ्लो `14,091 Cr
Stock Market LIVE: Astral Ltd
- गुवाहाटी प्लांट में कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू
- प्लास्टिक वॉटर स्टोरेज टैंक का प्रोडक्शन शुरू
- गुवाहाटी प्लांट में PVC पाइप्स का प्रोडक्शन शुरू
Stock Market LIVE: Brokerage on Zomato
Brokerage Target (रुपए)
- ICICI Sec 160
- Ventura Securities 156
- Elara Capital 130
- Jefferies 130
- Morgan Stanley 125
Stock Market LIVE: बाजार की पॉजिटिव शुरुआत
- सेंसेक्स 382 अंक ऊपर 66,461 पर
- निफ्टी 107 अंक चढ़कर 19,797 पर
- बैंक निफ्टी 300 अंक उछलकर 44,658 पर
Stock Market LIVE: Bank of Baroda
- RBI ने ‘BOB वर्ल्ड' मोबाइल ऐप पर नए ग्राहक जोड़ने पर प्रतिबंध लगाया
- ग्राहकों के ऐप पर ऑनबोर्डिंग को लेकर सुपरवाइजरी चिंताएं है
Stock Market LIVE: LAXMI ORGANIC
- फ्लोर प्राइस के मुकाबले 4.97% डिस्काउंट पर इश्यू प्राइस
- QIP का इश्यू प्राइस ~269.20/Sh तय
- ~283.27/Sh था QIP का फ्लोर प्राइस
Stock Market LIVE: CLSA ON INDIA
- CLSA ने भारत को अपग्रेड किया
- भारत के पोर्टफोलियो एलोकेशन में बढ़ोतरी की: CLSA
- 40% अंडरवेट से बढ़ाकर 20% ओवरवेट किया: CLSA
Stock Market LIVE: MCX
- ज़ी बिज़नेस की खबर पर फिर मुहर
- 16 अक्टूबर से नये टेक्नोलॉजी प्लेटफार्म पर शिफ्ट होगा
- ज़ी बिज़नेस ने सबसे पहले दी थी अगले हफ्ते शिफ्ट होने की खबर
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी अपडेट
- Dollar Index 105.54
- Gold $1860
- Silver $21.82
- Brent Crude $87.78
Stock Market LIVE: ऑटो स्टॉक्स पर Goldman Sachs
Goldman Sachs on Bajaj Auto (CMP: 5038)
Maintain Neutral, Target raised to 5020 from 4950
Goldman Sachs on Maruti (CMP: 10375)
Maintain Neutral, Target raised to 10700 from 9900
Goldman Sachs on Hero MotoCorp (CMP: 2977)
Maintain Sell, Target cut to 2470 from 2490
Goldman Sachs on Eicher Motors (CMP: 3459)
Maintain Buy, Target raised to 3800 from 3630
Goldman Sachs on M&M (CMP: 1538)
Maintain Buy, Target raised to 1870 from 1730
Goldman Sachs on TVS Motor Co (CMP: 1528)
Maintain neutral, Target raised to 1460 from 1340
Stock Market LIVE: अमेरिकी मार्केट का हाल
- US में लगातार तीसरे दिन तेजी
- DOW 300 अंक की रेंज में ट्रेड के बीच 135 अंक ऊपर बंद
- नैस्डेक 0.6% ऊपर
- स्मॉलकॉप्स की आउटपरफॉर्मेंस, 1.1% उछला रसल 2000
- रसल 2000 में लगातार पांचवे दिन खरीदारी
- नतीजों के बाद पेप्सी में 2% की तेजी
- बोइंग के शेयर में 2.7% का उछाल
- 10 साल की बॉन्ड यील्ड फिसलकर 4.65% के नीचे
- कल 2 और फेड सदस्यों ने कहा नवंबर में रेट बढ़ोतरी की जरूरत नहीं
- आज फेड बैठक के मिनट्स जारी होंगे
- सितंबर के प्रोडूसर प्राइस इंडेक्स डेटा पर रहेगी नज़र
- सितंबर PPI में 1.6% बढ़त का अनुमान, 2.3% कोर PPI का अनुमान
Stock Market LIVE: India-UK FTA Deal
- India-UK Happy Diwali, क्रिकेट डिप्लोमैसी से FTA का रास्ता सम्भव!
- यूके और भारत में फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर लगभग सहमति
- समझौते को अंतिम रूप दिया जा रहा है
- सोमवार को वाणिज्य मंत्रालय ने PMO को दिया प्रेजेंटेशन
- इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी और Country of Origin को लेकर चर्चा जारी है
- भारत यह सुनिश्चित करना चाहता है कि ब्रिटेन अन्य देशों के सामान डंपिंग का रास्ता नहीं बने
- ब्रिटिश पीएम को इस महीने के अंत में भारत आने का प्रस्ताव भेजा गया है, हालांकि UK से कोई आधिकारिक हामी नहीं प्राप्त हुई है
- भारत और ब्रिटेन के बीच वर्ल्ड कप का मैच 29 अक्टूबर को खेला जाना है, ऐसे में ब्रिटिश पीएम भारत दौरे पर आ सकते हैं