Stock Market Highlights: हफ्ते के दूसरे दिन भी टूटा बाजार; 2 दिन में निवेशकों के ₹6.5 लाख करोड़ डूबे, सेंसेक्स 57900 पर बंद
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार चौथे दिन कमजोरी दर्ज की गई. मार्केट में अदानी ग्रुप के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में मंगलवार को भी बिकवाली हावी रही. सेंसेक्स 337 अंक टूटकर 57900 पर बंद हो गया है. निफ्टी भी 111 अंक फिसलकर 17,043 पर बंद हुआ. हफ्ते के दूसरे दिन भी गिरावट से निवेशकों के करीब 6.5 लाख करोड़ डूब गए. क्योंकि शुक्रवार को मार्केट बंद होने के बाद BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 262.94 लाख करोड़ रुपए था, जो आज यानी 14 मार्च को 256.5 लाख करोड़ रुपए हो गया है. बाजार की गिरावट में IT, मेटल, रियल्टी और PSU बैंकिंग स्टॉक्स सबसे आगे रहे. इसके अलावा अदानी ग्रुप स्टॉक्स में जोरदार एक्शन देखने को मिला.
बाजार में कमजोरी की वजह
- ग्लोबल स्टॉक मार्केट में कमजोरी
- डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए में गिरावट
- SBI, TECH MAH, M&M समेत दिग्गज शेयरों में बिकवाली
Stock Market Updates: बाजार में 261 शेयरों में लगा लोअर सर्किट
शेयर बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ. बाजार की इस कमजोरी में BSE पर लिस्ट करीब 2368 शेयर लाल निशान में बंद हुए.
Stock Market Updates: निफ्टी में चढ़ने और गिरने वाले स्टॉक्स
निफ्टी में टॉप गेनर्स
शेयर तेजी
BPCL +1.21%
Titan +1.06%
Bharti Airtel + 0.90%
IndusInd Bank +0.60%
निफ्टी के टॉप लूजर्स
शेयर गिरावट
Adani Ent -8.20%
Adani Ports -4.14%
M&M -3%
TCS -2.12%
Dividend Stocks: HUDCO देगा डिविडेंड
HUDCO की बोर्ड मीटिंग खत्म हो चुकी है. बोर्ड ने प्रति शेयर 0.75 रुपए के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है. इसके लिए 22 मार्च, 2023 को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है.
IT राज्यमंत्री की Startups के साथ बैठक खत्म
- करीब 450 स्टॉर्टअप के साथ हुई मीटिंग
- 6 मुख्य मांगों पर हुई चर्चा
- मीटिंग में वेंचर फंड भी मौजूद रहे
- सरकार ने हर संभव मदद का दिया भरोसा
- वित्त मंत्री से मिलेंगे IT राज्यमंत्री
- स्टार्टअप्स को कहा जरूरत के लिए भारतीय बैंकिंग सिस्टम की तरफ देखें
- सरकार बनाएगी पोर्टल, उसके जरिए सभी स्टेकहोल्डर्स देंगे अपनी जानकारी, सुझाव और संभावित मदद की जरूरत
Share Market LIVE: SVB के दिवालिया होने से घरेलू स्टार्टअप पर कितना पड़ेगा असर?
🔴हमारे Startups पर silicon valley bank collapse का होगा Impact?
ट्रेडर्स रिस्क मैनेजमेंट कैसे करें?
Investors के लिए Entry करने का मौका?
SIP करने वाले टुकड़ों-टुकड़ों में कैसे करें Invest?💸💰
SVB डूबने के बाद क्या करें जानिए @AnilSinghvi_ से@deepdbhandari #BankingCrisis pic.twitter.com/u8WrLsZ8Iv
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 14, 2023
Share Market LIVE: WPI के आंकड़े जारी
फरवरी में होलसेल महंगाई दर घटकर 3.85% हुआ, जो जनवरी में 4.73% था.
Share Bazar LIVE: निफ्टी में गिरने और चढ़ने वाले शेयर
इंडेक्स गेनर्स
शेयर तेजी
Tata Steel +1.12%
BPCL +1%
SBI Life +0.90%
L&T +0.70%
इंडेक्स लूजर्स
शेयर गिरावट
Tech Mahindra -2.05%
UPL Ltd -2%
SBI -1.40%
Wipro -1.40%
US मार्केट में बैंकिंग स्टॉक्स टूटे
बैंको में भारी बिकवाली
FIRST REPUBLIC BANK -62%
WESTERN ALLIANCE -47%
METROPOLITAN BANK -44%
अमेरिका में 2 दिन में 2 बैंकों के बंद होने की कहानी, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की जुबानी
🚨सिर्फ 48 घंटे और डूबा गया SVB, लेकिन कैसे?
Silicon Valley Bank कैसे काम करती हैं?
SVB की कहां हुई गलती?
🔴SVB डूबने की 48 घंटे की पूरी कहानी जानिए अनिल सिंघवी से...@AnilSinghvi_ @deepdbhandari #BankingCrisis #siliconvalleybankcollapse #bankingcollapse #bankingcrash pic.twitter.com/4W0PCZlSzI
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 14, 2023
IT Stocks Down: टेक्नोलॉजी शेयरों में तेज गिरावट
बाजार में बिकवाली में IT सेक्टर के शेयर आगे हैं. निफ्टी IT इंडेक्स 1.44% टूट गया है. इंडेक्स में कोफोर्ज का शेयर 4.8% नीचे ट्रेड कर रहा है.
Sensex Stocks: सेंसेक्स में शामिल शेयरों में बिकवाली हावी
BSE सेंसेक्स में शामिल 30 में से 21 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. इसमें M&M का शेयर टॉप लूजर है.
Dollar vs Rupee: रुपए की कमजोर शुरुआत
डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे कमजोर खुला. सुबह रुपया 82.12 के मुकाबले 82.27 प्रति डॉलर पर खुला.
Brokerage Pick: Paytm पर ब्रोकरेज की रडार
Morgan Stanley on Paytm
रेटिंग - Equalweight
टारगेट - ₹695
Citi on Paytm
रेटिंग - Buy
टारगेट - ₹1061
Stock Market Triggers: शेयर बाजार के लिए ट्रिगर्स
🎬📊#IndianStockMarket : बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर...#DowJones #USMarket #BondYield #GoldSilverPrice
देखिए Zee Business LIVE - https://t.co/oo8WqmA60a pic.twitter.com/h2F0L3jMbl
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 14, 2023
Commodity Market Updates: कमोडिटी मार्केट के लिए स्ट्रैटेजी
अजय केडिया की राय
BUY GOLD Apr 2023 @ 57400 SL 57100 TGT 57850-58100
BUY SILVER Mar 2023 @ 66300 SL 65700 TGT 66800-67500
SELL CRUDEOIL Feb 2023 @ 6200 SL 6280 TGT 6120-6050
SELL COPPER Feb 2023 @ 764 SL 769 TGT 755-750
SELL ZINC Feb 2023 @ 264 SL 267 TGT 261.5-258.5