Stock Market Highlights: कमजोर ग्लोबल संकेतों से टूटा बाजार; सेंसेक्स 897 अंक नीचे बंद, निवेशकों के ₹4 लाख करोड़ साफ- जानें हुआ क्या?
Stock Market LIVE: अमेरिकी बाजारों में DOW FUT, NASDAQ FUT ऊपरी स्तरों से तेज गिरावट है. ग्लोबल मार्केट में आई इस गिरावट की बड़ी वजह अमेरिका के 16वें सबसे बड़े बैंक सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक का बंद होना है.
live Updates
Stock Market Highlights: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में तेज बिकवाली दर्ज की गई. बाजार में गिरावट का यह लगातार तीसरा दिन रहा. सेंसेक्स 897 अंक टूटकर 58,237.85 पर बंद हुआ है. इसी तरह निफ्टी भी 258 अंक फिसलकर 17,154.30 पर बंद हुआ है. तेज गिरावट के चलते निवेशकों को 4 लाख करोड़ रुपए की चपत लग गई है. क्योंकि BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 258.95 लाख करोड़ रुपए हो गया है. यह शुक्रवार को 262.94 लाख करोड़ रुपए था.
शेयर बाजार की तेज गिरावट में ऑटो और बैंकिंग शेयर सबसे आगे रहे. निफ्टी में इंडसइंड बैंक का शेयर 7% नीचे बंद हुआ है. SBI, TATA MOTORS, M&M 3% तक टूटकर बंद हो गए. जबकि टेक महिंद्रा 7% ऊपर बंद हुआ है.
शेयर मार्केट में क्यों है गिरावट?
- कमजोर ग्लोबल मार्केट संकेतों से बाजार पर दबाव
- अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की आशंका
- US में SVB के बाद सिग्नेचर बैंक दिवालिया
- RIL, TCS, ITC जैसे दिग्गज स्टॉक्स टूटे
- डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी
Stock Market LIVE: सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 1273 अंक नीचे बंद हुआ
Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी में जोरदार उछाल
MCX पर सोना 750 रुपए चढ़कर 56900 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार
MCX चांदी 1159 रुपए की मजबूती के साथ 64049 रुपए प्रति किलोग्राम के ऊपर
Stock Market LIVE: निफ्टी में सबसे ज्यादा चढ़ने और गिरने वाले स्टॉक्स
गिरने वाले शेयर
IndusInd Bank -7.50%
Tata Motors -3.20%
SBI -3.20%
M&M -3%
चढ़ने वाले स्टॉक्स
Tech Mahindra +7%
Apollo Hosp +0.70%
ONGC +0.03%
Stock Market LIVE: बाजार की गिरावट में चौतरफा बिकवाली
बाजार की गिरावट में सरकारी बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट है. निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स करीब 3% नीचे है. इसी तरह ऑटो, IT भी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.
Share Bazar LIVE: बाजार में तेज गिरावट
Stocks in Focus Today: खबरों के चलते फोकस में शेयर
GMDC
ओडिशा: 2 कोल माइन के लिए सबसे ज्यादा बोली लगाई
Burapahar, Baitarani कोल ब्लॉक के लिए बोली लगाई
Burapahar कोल ब्लॉक में 54.8 Cr टन कोल भंडार
Baitarani कोल ब्लॉक में 115.2 Cr टन कोल भंडार
Banking Stocks Down: बैंकिंग स्टॉक्स में तेज गिरावट
शेयर बाजार दिन के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे है. बाजार में जारी बिकवाली में बैंकिंग स्टॉक्स फोकस में हैं. बैंक निफ्टी में शामिल सभी 12 स्टॉक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. इसमें इंडसइंड बैंक का शेयर 6% से ज्यादा टूट गया है.
Stock Market LIVE: बाजार में तेज गिरावट वाले शेयर
बैंकिंग शेयरों की चमक फीकी पड़ी
IndusInd Bank -6.30%
Tamilnad Mercantile Bank -5.50%
South Indian Bank -4.30%
RBL Bank -3.60%
ऑटो एंसलरीज सेक्टर में नरमी
Mahindra CIE -6.70%
Schaffler India -4%
NRB Bearing -3.40%
Rane Madrs -3.60%
NBFC शेयर में तेज गिरावट
CreditAccess Grameen -4%
Ujjivan -3.56%
PTC Ent -3%
Mas Financial -2.90%
रेलवे स्टॉक्स में बिकवाली
Titagarh Wagons -5%
Astra Micro -5%
Texmaco Rail -3.80%
Rites Ltd -2.60%
Stock Market LIVE: टेक महिंद्रा में 7.6% दौड़ा
निफ्टी में इंडसइंड बैंक का शेयर 6.4% टूट गया है, जबकि टेक महिंद्रा का शेयर इंडेक्स में सबसे ज्यादा चढ़ने वाला शेयर है.
Stocks to Buy: एक्सपर्ट की दमदार पिक्स
स्नेहा सेठ की राय
BUY M&M FIN
SL 242
TGT 257
Buy KOTAK BANK
SL 1689
TGT 1729
Stocks to Buy: जैन सा'ब के GEMS
Sandur Manganese and Iron Ores खरीदें
TGT 1150/1170
अवधि 4-6 महीने
Gold Price Today: सोने की कीमतों में उछाल
MCX पर सोना 476 रुपए महंगा हो गया है. वायदा बाजार में सोने की कीमत 56626 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है.
Stocks to Buy: कमाई वाले शेयर
नीलेश जैन की पसंद
BUY HPCL
SL 225
TGT 238
SELL BOB
SL 171.5
TGT 162
Stock Market LIVE: IT स्टॉक्स में जोरदार एक्शन
शेयर बाजार में टेक्नोलॉजी स्टॉक्स में तेजी है. निफ्टी IT इंडेक्स 1.3% की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. इसमें टेक महिंद्रा का शेयर 8% ऊपर ट्रेड कर रहा है.