Share Market Highlights: शेयर बाजार में लगातार 8वें दिन तेजी; सेंसेक्स 67221 पर बंद, Nifty ने छुआ 20110 का रिकॉर्ड लेवल
Share Market: BSE सेंसेक्स 94 अंक चढ़कर 67,221 पर बंद हुआ, जोकि इंट्राडे में 67,539 तक भी गया. इसी तरह निफ्टी ने भी पहली बार 20,110 का रिकॉर्ड लेवल टच किया था. हालांकि, आखिर में इंडेक्स सपाट 19,993 पर बंद हुआ है.
live Updates
Share Market Highlights: शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार 8वें दिन तेजी दर्ज की गई. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. BSE सेंसेक्स 94 अंक चढ़कर 67,221 पर बंद हुआ, जोकि इंट्राडे में 67,539 तक भी गया. इसी तरह निफ्टी ने भी पहली बार 20,110 का रिकॉर्ड लेवल टच किया था. हालांकि, आखिर में इंडेक्स सपाट 19,993 पर बंद हुआ है.
बाजार में दम भरने का काम IT सेक्टर ने किया. जबकि PSU बैंक, मीडिया, रियल्टी शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई. कल Nifty पहली बार 19996 और सेंसेक्स 67,127 पर बंद हुए थे.
Share Market LIVE: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
Nifty losers
BPCL -3.80%
Power Grid -3.60%
NTPC -3.20%
Coal India -3%
Nifty Gainers
TCS +2.7%
L&T +1.80%
Infosys +1.70 %
ICICI Bank +1.50%
Share Market LIVE: मार्केट गुरु की आखिरी घंटे की स्ट्रैटेजी
- 19900-20100 की रेंज, आज 20000 HOLD करना जरुरी
- 20000 के नीचे जाने पर 19950-19925 तक की गिरावट संभव
- बैंक निफ्टी 45500 के ऊपर टिके तो अच्छा
- 45700-45800 पर सप्लाई, 45200-45300 पर खरीदारी
19900-20100 की रेंज, आज 20000 HOLD करना जरुरी
20000 के नीचे जाने पर 19950-19925 तक की गिरावट संभव
Bank Nifty 45500 के ऊपर टिके तो अच्छा
45700-45800 पर सप्लाई, 45200-45300 पर खरीदारी#MarketStrategy #StockMarket #trading @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/yKwPu9UqeI
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 12, 2023
Share Market LIVE: डीजल गाड़ियों पर केंद्रीय मंत्री की सफाई
- अतिरिक्त GST को लेकर नितिन गडकरी की सफाई
- डीजल गाड़ियों पर अतिरिक्त GST की खबर पर सफाई
- फिलहाल अतिरिक्त GST लगाने की कोई योजना नहीं
Share Market LIVE: COAL INDIA
- अगले कुछ सालों में ~24,750 Cr निवेश की योजना
- 61 FMC प्रोजेक्ट्स पर ~24,750 Cr निवेश की योजना
- प्रोजेक्ट्स पूरा होने पर क्षमता बढ़कर 76.35 Cr टन सालाना हो जाएगी
- FMC: First Mile Connectivity
Share Market LIVE: बाजार की बड़ी बातें
- लगातार 11 दिनों की तेजी के बाद फिसले मिड और स्माल कैप
- सरकारी कंपनियों में सबसे ज्यादा मुनाफावसूली
- चीनी पर सरकार की सख्ती की तैयारी की खबर के चलते शुगर स्टॉक्स में दबाव
- ब्रांडेड लैपटॉप और माइक्रो PC लॉन्च की खबर के चलते ITI में लगातार दूसरे दिन तेजी
- इंडिया VIX में जोरदार उछाल
Share Market LIVE: HINDALCO
- इटली की कंपनी 'Metra SpA' के साथ करार
- 'Metra SpA' के साथ तकनीकी करार का ऐलान
- एल्युमिनियम रेल कोच बनाने के लिए करार
- एल्युमिनियम रेल कोच बनाने के लिए ~2000 Cr का निवेश करेगी
Share Market LIVE: गिरावट वाले शेयर
Railway Stocks
- Texmaco Rail -9.7%
- Rites ltd -8%
- Railtel Ltd -6.9%
- RVNL -6.7%
Shipping Stocks
- Coachin Shipyard -8.3%
- Mazagon Dock -7%
- Garden Reach -7%
- SCI -6%
Share Market LIVE: कमजोर मानसून से फसल पर असर
- करीब 45-50 दिनों से राजस्थान में बारिश बेहद कम
- पश्चिमी राजस्थान में बारिश की सबसे ज्याजा कमी
- खेती वाले इलाकों में फसलों को नुकसान
- ग्वार, मूंग, मोठ को भारी नुकसान
- ग्वार की खेती को बहुत ज्यादा नुकसान की आशंका
Share Market LIVE: फोकस में सीमेंट शेयर
- पूर्वोत्तर भारत में सीमेंट के दाम बढ़े
- सितंबर के पहले हफ्ते में प्रति बोरी 35 रुपए की बढ़ोतरी हुई
Share Market LIVE: PCBL
- तमिलनाडु: ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट का अंतिम चरण पूरा
- 84000 MTPA क्षमता के साथ अंतिम चरण पूरा
- ग्रीनफील्ड कार्बन ब्लैक की कुल क्षमता 1.47 Lk MTPA
- BSE पर PCBL का शेयर 4.3% नीचे 166.20 रुपए पर फिसला
Share Market LIVE: रिकॉर्ड हाई के बाद टूटा बाजार
- BSE सेंसेक्स करीब 100 अंक गिरकर 67,000 के लेवल पर पहुंचा
- NSE निफ्टी भी 50 अंक फिसलकर 19,950 के नीचे फिसला
- PSU बैंक, मेटल, रियल्टी सेक्टर्स में तेज बिकवाली
Share Market LIVE: मोतीलाल ओसवाल की टॉप-5 पिक्स
- ITC - Target - 535 (20%)
- BOB - Target - 240 (18%)
- Tata Motors - Target - 740 (18%)
- Dmart - Target - 4,420 (16%)
- ICICI Lombard - Target - 1,550 (13%)
Share Market LIVE: सोने और चांदी की कीमत
- MCX पर सोने का भाव 58969 रुपए प्रति 10 ग्राम
- MCX पर चांदी का भाव 72207 रुपए प्रति किलोग्राम
Share Market LIVE: नए शिखर पर शेयर बाजार
- NSE निफ्टी पहली बार 20110 पर खुला
- इंट्राडे में सेंसेक्स 67,539 का हाई बनाया
- BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 325 लाख करोड़ रुपए के पार
Share Market LIVE: आज फोकस में रहेंगे शुगर स्टॉक्स
- सरकार ने सभी शुगर कंपनियों से माँगा बिक्री का पूरा डाटा
- स्टॉक की पूरी जानकारी के लिए सभी डीलर, स्टॉकिस्ट, होलसेलर, बिग चेन रिटेलर्स और प्रोसेसर्स की मांगी डिटेल्स
- फॉर्म के अनुसार मई से अगस्त के बीच भेजी और बेची गई चीनी की पूरी जानकारी देने को कहा
- 12 सितंबर तक देनी होगी सारी जानकारी