Share Market: शेयर बाजार में ऐतिहासिक तेजी; Nifty पहली बार 19996 पर बंद, सेंसेक्स भी 528 अंक चढ़ा
Share Market: आज बाजार को PSU बैंकिंग, ऑटो और मेटल शेयरों का सपोर्ट मिला. निफ्टी में अदानी ग्रुप स्टॉक्स टॉप गेनर रहे, जबकि कोल इंडिया सवा फीसदी गिरकर टॉप लूजर रहा.
live Updates
Share Market: शेयर बाजार में सोमवार (11 सितंबर) को नया रिकॉर्ड बना. बाजार के प्रमुख इंडेक्स निफ्टी ने पहली बार 19996 पर क्लोजिंग दी. BSE सेंसेक्स 528 अंक ऊपर 67,127 पर बंद हुआ है. बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स पहली बार इस लेवल पर बंद हुए हैं. आज बाजार को PSU बैंकिंग, ऑटो और मेटल शेयरों का सपोर्ट मिला. निफ्टी में अदानी ग्रुप स्टॉक्स टॉप गेनर रहे, जबकि कोल इंडिया सवा फीसदी गिरकर टॉप लूजर रहा. इससे पहले शुक्रवार को लगातार छठे दिन तेजी दर्ज की गई थी. BSE सेंसेक्स 333 अंक ऊपर 66,598 पर बंद हुआ था.
Share Market: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
Nifty Gainers
Axis Bank +2.30%
Power Grid +2.30%
Apollo Hosp +2.30%
Maruti Suzuki +2%
Nifty Losers
Coal India -1.20%
ONGC -0.40%
L&T -0.30%
Bajaj Finance -0.22%
Share Market LIVE: SpiceJet
- रॉयटर्स के हवाले से खबर
- क्रेडिट सुईस मामले में SC का आदेश
- सेटलमेंट के तहत $5 LK भुगतान का आदेश
- स्पाइसजेट 15 सितंबर तक रकम का भुगतान करे: SC
- डिफॉल्ट रकम के अतिरिक्त $10 LK भुगतान का आदेश
- भुगतान न किए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी: SC
- क्रेडिट सुईस मामले में 22 सितंबर को अगली सुनवाई होगी
G20 में ऐतिहासिक बिजनेस डील्स...🇮🇳
आने वाले समय में कौन से सेक्टर्स करेंगे कमाल?
📢Business के Point Of View से G20 का पूरा लेखा-जोखा जानिए यहां 👇@AnilSinghvi_ #G20Summit #G20Meeting pic.twitter.com/Iq6b3yYRJz
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 11, 2023
बाजार इस हफ्ते बनाएगा नया रिकॉर्ड...🟢🔥
🥇इस हफ्ते Nifty 20000 करेगा पार?#AnilSinghvi ने क्यों कहा- ये HOLD करने का मार्केट है?
कौनसे लेवल पर करनी है खरीदारी?
आज बाजार में क्या रखें Strategy, जानें @AnilSinghvi_ से... pic.twitter.com/noPhWtfQ1T
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 11, 2023
Stock of The Day ⚡️@AnilSinghvi_ ने आज TVS Supply Chain, Praj Industries और Tata Communications को चुना खरीदारी के लिए, क्या है स्टॉपलॉस और टारगेट्स?
देखिए इस विडियों में...#AnilSinghvi #Stockoftheday @anilsinghvi_ pic.twitter.com/cOcBgdmwYW— Zee Business (@ZeeBusiness) September 11, 2023
11th September 2023 : आज की स्ट्रैटेजी #MarketStrategy #TradingTips #Nifty #banknifty #Traders
📺Zee Business Live : https://t.co/xF2Td0EvUP pic.twitter.com/2Pg9O31bHZ
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) September 11, 2023
Share Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- G20 में बायोफ्यूल अलाएंस, क्रिप्टो रेगुलेशन पर सहमति
- भारत, US, EU, सऊदी, UAE बनाएंगे इकोनॉमिक कॉरिडोर
- डाओ 75 अंक, नैस्डैक 12 अंक ऊपर बंद
- रत्नवीर प्रेसिजन और ऋषभ इंस्ट्रूमेंट लिस्टिंग
Share Market LIVE: पिछले हफ्ते अमेरिकी बाजार
- DOW -1.2%
- S&P 500 -1.5%
- Nasdaq -2%
Share Market LIVE: इस हफ्ते के अहम इवेंटस
- US में अगस्त का CPI और PPI डेटा
- अगस्त की रिटेल बिक्री
- एप्पल का प्रोडक्ट लॉन्च
- यूरोप का CPI डेटा और ECB की पालिसी
- UK का GDP डेटा
Share Market LIVE: Brokerage Top Picks
Jefferies on ITC (CMP: 443)
Maintain Buy, Target 530
CLSA on Sun Pharma Ind (CMP: 1130)
Maintain Buy, Target 1140
Jefferies on Maruti Suzuki India (CMP : 10332)
Maintain Buy, Target raised to 12000 from 11500
Morgan Stanley on Tata Motors (CMP: 627)
Maintain Overweight, Target 711
Share Market LIVE: अमेरिकी बाजारों का हाल
- US में शुक्रवार को हल्की बढ़त
- डाओ 75 अंक बढ़कर हुआ बंद
- नैस्डेक पर मामूली बढ़त, रसल 2000 0.25% फिसला
- दायरे में उतार चढ़ाव वाले कारोबार
- 10-ईयर की बॉन्ड यील्ड फिर बढ़कर 4.3% के पास
- S&P और नैस्डेक पर 3 हफ़्तों में पहली साप्ताहिक गिरावट
Share Market LIVE: बीते हफ्ते कमोडिटी मार्केट
- क्रूड को छोड़ सभी कमोडिटीज में साप्ताहिक गिरावट
- कच्चे तेल में लगातार दूसरी साप्ताहिक बढ़त, दोनो बेंचमार्क 2% ऊपर
- तेल 10 महीने की ऊंचाई पर
- बुलियन और बेस मेटल की सुस्त चाल
- ग्लोबल सोने 1.2% और चांदी में 5.5% की वीकली गिरावट
- सभी LME मेटल्स में 1.2 से 5% की वीकली गिरावट
- कॉपर, निकेल 3 हफ्ते के निचले स्तर पर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)