Share Bazar Update: बाजार में 3 दिन की तेजी पर ब्रेक; सेंसेक्स 250 अंक टूटा, Adani Stocks में भारी बिकवाली
Share Bazar : बाजार का मूड अडानी ग्रुप के शेयरों ने बिगाड़ा. निफ्टी में अदानी एंटरप्राइजेस का शेयर 3.5% नीचे बंद हुआ, जबकि जियो फाइनेंशियल और मारुति सुजुकी 2 से 3 फीसदी ऊपर बंद हुए हैं.
live Updates
Share Bazar Update: शेयर बाजार में मंथली एक्सपायरी के दिन जोरदार एक्शन देखने को मिला. बाजार के प्रमुख इंडेक्स सुबह हरे निशान में खुले, लेकिन अंत में लाल निशान में बंद हुए हैं. BSE सेंसेक्स 255 अंक टूटकर 64,831 पर आ गया. निफ्टी भी 93 अंक नीचे 19,253 पर बंद हुआ है.
Adani Group Stocks टूटे
बाजार का मूड अडानी ग्रुप के शेयरों ने बिगाड़ा. निफ्टी में अदानी एंटरप्राइजेस का शेयर 3.5% नीचे बंद हुआ, जबकि जियो फाइनेंशियल और मारुति सुजुकी 2 से 3 फीसदी ऊपर बंद हुए हैं. इससे पहले लगातार तीसरे दिन भारतीय बाजार हरे निशान में बंद हुए थे. BSE सेंसेक्स 65,087 पर बंद हुआ है.
Share Bazar LIVE: JIO Financial
- JIO Financial कल BSE के सभी इंडेक्स से होगा बाहर
- NSE के इंडेक्स से अभी बाहर नहीं होगा स्टॉक
- NSE के इंडेक्स से बाहर निकलने के लिए स्टॉक को 3 ट्रेडिंग सेशन में से 2 में बिना सर्किट के ट्रेड करना होगा
- सोमवार से स्टॉक T to T से बाहर निकलेगा
Share Bazar LIVE: शुगर शेयरों में तेजी
Sugar Gainers
शेयर तेजी
Sakthi Sugar +7.20%
Magadh Sugar +5.70%
Avadh Sugar +3.30%
Triveni Eng +3.10%
Share Bazar LIVE: बाजार की बड़ी बातें
- मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स ने बनाया नया हाई
- अदानी ग्रुप के शेयरों में दबाव
- ब्लॉक डील के बाद सुला विनयार्ड और मेडप्लस हेल्थ में दबाव
- एरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज की 76 परसेंट प्रीमियम पर लिस्टिंग
- 2 बजे तक लोअर सर्किट नहीं लगने पर JIO Financial इंडेक्स से बाहर हो सकता है
✨Bank Nifty में अनिल सिंघवी ने क्यों दी खरीदारी की राय?
बैंक निफ्टी में कैसे करनी है खरीदारी?
क्या है ट्रिगर्स, टारगेट्स और स्टॉपलॉस?@AnilSinghvi_ के साथ बनाएं #AajKe2000 में कमाई की बेहतरीन स्ट्रैटेजी... #StockMarket #StocksToBuy #trading #BankNifty pic.twitter.com/56sG2g4GRY
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 31, 2023
#AeroflexIndustries की लिस्टिंग 50% से ज्यादा प्रीमियम के साथ ₹165-175 की रेंज में होने की उम्मीद...
निवेशक ₹150 का स्टॉपलॉस लगाकर HOLD करें और स्टॉपलॉस ट्रेल करते चलें
एरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज में लिस्टिंग के बाद क्या करें? 👇#IPOListing @ZeeBusiness https://t.co/ZEPbLV88c5
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) August 31, 2023
31st August 2023: आज की स्ट्रैटेजी #MarketStrategy #TradingTips #Nifty #banknifty #Traders
🚨Zee Business Live : https://t.co/uDLJcmAOT2 pic.twitter.com/aAhE7afeMX
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) August 31, 2023
Share Bazar LIVE: Brokerage Top Picks
JP Morgan on Tata Steel (CMP: 122)
Maintain overweight, Target 150
JP Morgan on Maruti Suzuki (CMP: 9796)
Maintain Neutral, Target 8800
JP Morgan on JSW Steel (CMP: 787)
Maintain Neutral, Target 730
Share Bazar LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ 40 अंक और नैस्डैक 75 अंक चढ़ा
- US बॉन्ड यील्ड, डॉलर इंडेक्स लगातार चौथे दिन फिसले
- IT हार्डवेयर PLI 2.0 को शानदार रिस्पॉन्स
- सुला विनयार्ड्स में ब्लॉक डील, Verlinvest बेचेगी 12.5% हिस्सा
Share Bazar LIVE: अमेरिकी बाजारों का हाल
- US में लगातार चौथे दिन तेजी
- डाओ पर 40 अंकों की हल्की बढ़त
- नैस्डेक की आउटपरफॉर्मेंस बरकरार, 0.5% उछला
- एप्पल में 2% का उछाल, NVIDIA रिकॉर्ड ऊंचाई पर
- सुस्त आर्थिक आंकड़ों के दम पर बाजार में एक्शन
- अगस्त प्राइवेट सेक्टर जॉब्स डेटा में नरमी
- अगस्त में 1.8 लाख नई प्राइवेट जॉब्स जोड़ी गई, जुलाई में 3.7 लाख का आंकड़ा था
- US का Q2 संशोधित GDP डेटा 2.4% से घटाकर 2.1% किया गया
- दोनों डेटा आने के बाद बॉन्ड यील्ड में और नरमी दिखी
Share Bazar LIVE: ग्लोबल कमोडिटीज मार्केट का हाल
- डॉलर इंडेक्स में गिरावट से कमोडिटीज में एक्शन
- सोना, चांदी 1 महीने की ऊंचाई पर
- कच्चे तेल में मजबूती जारी, ब्रेंट क्रूड $86 के पार
- अमेरिकी वीकली क्रूड भंडार में 1 कोड बैरल की भारी गिरावट दर्ज
- मेटल में मिला जुला ट्रेड
- जिंक, एल्युमीनियम 3 हफ्ते की ऊंचाई पर
- एग्री कमोडिटीज में मिला जुला कारोबार
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)