होम » मार्केट्स » Gold Rate Today LIVE: सोना खरीदारों के लिए बड़ी राहत, सस्ता हुआ 10 ग्राम का भाव, जानें ताजा अपडेट्स
Gold Rate Today LIVE: सोना खरीदारों के लिए बड़ी राहत, सस्ता हुआ 10 ग्राम का भाव, जानें ताजा अपडेट्स
Gold Rate Today LIVE: अमेरिकी डॉलर की मजबूती से सोने और चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है. घरेलू वायदा बाजार यानी MCX पर सोना 61000 रुपए से नीचे आ गया. इसी तरह चांदी भी सस्ती हुई है.
Gold Rate Today LIVE: आज सुबह सोना खरीदारी के लिए राहत की खबर आई. सोने और चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिली है. इससे पहले डॉलर इंडेक्स में तेज गिरावट से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला. नतीजतन, सोना घरेलू और इंटरनेशनल मार्केट में नए शिखर पर पहुंच गया था. फिलहाल डॉलर इंडेक्स में हल्की रिकवरी के चलते बुलियन मार्केट में नरमी है.
आसान भाषा में कहें तो अमेरिकी डॉलर की मजबूती से सोना सस्ता हो गया है. घरेलू वायदा बाजार यानी MCX पर सोना 61000 रुपए से नीचे आ गया. इसी तरह चांदी भी सस्ती हुई है. इससे पहले चांदी का भाव 32 महीनों की ऊंचाई पर पहुंच गया था, जोकि 75175 रुपए प्रति किलोग्राम है.
06 Apr, 2023
07:15 AM
Gold Rate Today LIVE: वायदा बाजार में सोना हुआ सस्ता
06 Apr, 2023
07:12 AM
Gold Rate Today LIVE: वायदा बाजार के लिए स्ट्रैटेजी
IIFL सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता की राय
BUY MCX GOLD JUNE AT 60500 SL 60150 TARGET 61200
Buy MCX Silver may 73800 SL 73000 TARGET 75000
06 Apr, 2023
07:10 AM
Gold Rate Today LIVE: सर्राफा मार्केट में सोने और चांदी के रेट्स
राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 1,025 रुपये के उछाल के साथ 61,080 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. चांदी की कीमत भी 1,810 रुपये के उछाल के साथ 73,950 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
06 Apr, 2023
07:08 AM
Gold Rate Today LIVE: बुलियन में दायरे का कारोबार
कॉमैक्स पर सोना $2035 के पार, 13 महीने की ऊंचाई पर बरकरार
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.