Gold Rate Today LIVE: घरेलू वायदा बाजार में सोने ₹544 चढ़ा, ट्रेडिंग से पहले चेक कर लें 10 ग्राम का ताजा भाव
Gold Rate Today LIVE: घरेलू वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों एक फिर एक्शन देखने को मिल रहा है. चांदी 70 हजार रुपए के पास पहुंच गई है, जबकि सोना का भाव 59,300 रुपए के पार पहुंच गया.
live Updates
Gold Rate Today LIVE: घरेलू फ्यूचर मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. MCX पर सोना करीब 550 रुपए चढ़ गया है, जबकि चांदी की कीमत भी 69700 रुपए के पास ट्रेड कर रहा. सोना रिकॉर्ड हाई से 2 फीसदी टूटने के बाद गुरुवार को एक बार चढ़ गया है. ग्लोबल मार्केट में मची हलचल से बुलियन मार्केट में एक्शन देखने को मिल रहा है. क्योंकि ऐसे हालात में सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की मांग बढ़ जाती है, जिससे कीमतों में तेजी देखी जा रही.
Dollar Index: डॉलर इंडेक्स में गिरावट
ग्लोबल मार्केट में जारी हलचल के बीच डॉलर इंडेक्स में तेज गिरावट है. इंडेक्स 102 के पास ट्रेड कर रहा है, जोकि 7 हफ्तों का निचला स्तर है.
Gold Rate Today LIVE: कमोडिटी बाजार के लिए ट्रिगर्स
- US फेड ने दरें 0.25% बढ़ाईं
- US में एक साल 9वीं बार बढ़ीं दरें
- फेड का एक बार और दरें बढ़ाने का संकेत
- इस साल दरों में कटौती नहीं करेगा फेड
- बैंक जमा की यूनिवर्सल गारंटी नहीं: जेनेट येलेन
Gold Rate Today LIVE: सोने में तेजी की वजह
- डॉलर इंडेक्स 6 हफ्ते के निचले स्तर पर 102 के नीचे
- शेयर बाजारों में गिरावट से सोने में निवेश बढ़ा
- SPDR गोल्ड की होल्डिंग 923 टन के पार
- रुपए में कमजोरी से घरेलू कीमतों को दोहरा सपोर्ट
Gold Price Today: कमोडिटी बाजार के लिए संकेत
- US फेड ने दरें 0.25% बढ़ाईं
- US में एक साल 9वीं बार बढ़ीं दरें
- फेड का एक बार और दरें बढ़ाने का संकेत
- इस साल दरों में कटौती नहीं करेगा फेड
- बैंक जमा की यूनिवर्सल गारंटी नहीं: जेनेट येलेन
Silver Price Today: चांदी फिर से 70,000 रुपए के पास
MCX पर भाव 69,800 रुपए तक पहुंचा
सिर्फ 2 दिन में 1400 रुपए उछला भाव
ग्लोबल मार्केट में डेढ़ महीने की ऊंचाई पर भाव
COMEX पर भाव $23 के ऊपर पहुंचा
ग्लोबल मार्केट में 2 दिन में 3% से ज्यादा उछाल
Gold Rate Today LIVE: सोने में तेजी की क्या है वजह?
US FED ने ब्याज दर में 25 बेसिस पॉइंट्स का इजाफा किया है. इससे अमेरिकी डॉलर में तेज गिरावट देखने को मिली. यह 7 हफ्तों के निचले स्तर पर फिसल गया. डॉलर इंडेक्स 102 के नीचे फिसल गया. इससे सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला.
Gold Price Today: गोल्ड ज्वेलरी रिटेल सेलिंग रेट
Silver Price Today: सोने के साथ चांदी भी चमकी
MCX पर चांदी की कीमतें भी बढ़ गई हैं. प्रति किलोग्राम का भाव 492 रुपए चढ़कर 69800 रुपए के पास ट्रेड कर रहा है.
Gold Price Today: सोने की कीमतों में जोरदार तेजी
MCX पर सोना तेजी के साथ खुला. गोल्ड गुरुवार को 457 रुपए की शुरुआती तेजी के साथ 59213 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है.
Gold Rate Today LIVE: भारत में सस्ता हुआ सोना
राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 480 रुपए गिरकर 58770 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा, जबकि चांदी की कीमत में 345 रुपए की गिरावट दर्ज की गई. यह 68850 रुपए प्रति किलोग्राम रही.