Gold Price Today LIVE: सोना खरीदारों के लिए खुशखबरी, शुरुआती कारोबार में ₹500 टूटा भाव; जानें 10 ग्राम का ताजा रेट्स
Gold Price Today LIVE: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोने और चांदी की कीमतों में दबाव देखने को मिल रहा है. शुरुआती कारोबार में सोना 500 रुपए और चांदी 400 रुपए तक टूट गए.
live Updates
Gold Price Today LIVE: सोना और चांदी के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है. आज शुरुआती कारोबार में वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है. इससे पहले बीते एक हफ्ते में भाव कीमतें 1.3% चढ़ीं. सोने की कीमतों में साप्ताहिक तेजी का यह लगातार छठा हफ्ता रहा. यह केवल महीनेभर में करीब 10% महंगा हुआ है. हालांकि, इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड और सिल्वर की कीमतें आज थोड़ी नरम हुई हैं. सोना करीब 13 डॉलर सस्ता होकर 2013 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा है. इसी तरह सिल्वर भी 25 डॉलर के नीचे फिसल गई है. बता दें कि अमेरिका में खराब आर्थिक आंकड़ों से भी सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला.
सोने की खरीद फरवरी में ग्लोबल सेंट्रल बैंको की ओर से लगातार 11वें महीने जारी रही. फिलहाल आगे डॉलर इंडेक्स और US FED का अमेरिका में ब्याज दरों पर आने वाला फैसलों पर नजर रहेगी.
Gold Price Today LIVE: सोना क्यों हुआ सस्ता?
- अमेरिका में रोजगार आंकड़े अनुमान मुताबिक
- मार्च में 2.36 लाख नई नौकरियां जोड़ी गयी
- बेरोजगारी दर 3.6% से गिरकर 3.5% पर पहुंची
- अच्छे रोजगार आंकड़ों के बाद दरें बढ़ने का अनुमान बढ़ा
- डॉलर इंडेक्स में मामूली बढ़त, 102 के ऊपर
Silver Price Today LIVE: सोने के साथ-साथ चांदी भी टूटी
घरेलू वायदा बाजार में चांदी की कीमतों में भी नरमी देखने को मिल रही है. MCX पर चांदी की कीमत 390 रुपए सस्ती हो गई है. चांदी की कीमत 74200 रुपए प्रति किलोग्राम के नीचे फिसल गई है.
Gold Price Today LIVE: सोने की कीमतों में तेज गिरावट
MCX पर सोने का भाव गिर गया है. जून वायदा का भाव 460 रुपए से ज्यादा टूट गया. सोने का 10 ग्राम का भाव 60100 रुपए के नीचे फिसल गया है.
Gold Price Today LIVE: सोने और चांदी पर एक्सपर्ट
IIFL सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता की सलाह
- BUY MCX GOLD JUNE AT 60200 SL 59850 TARGET 60900
- Buy MCX Silver may 72700 SL 72000 TARGET 74000
Gold Price Today LIVE: सोने और चांदी का हाल
- सोने में लगातार छठे हफ्ते साप्ताहिक बढ़त, 1.3% मजबूत
- 1 महीने में करीब 10% की बढ़त, 13 महीने की ऊंचाई पर सोना
- कमजोर डॉलर इंडेक्स, अमेरिकी ब्याज दरों में वृद्धि की गति नरमाने की उम्मीद
- अमेरिका में खराब आर्थिक आंकड़ों से सोने में बढ़ी सुरक्षित निवेश की मांग
- फरवरी में ग्लोबल सेंट्रल बैंको की ओर से लगातार 11वे महीने सोने की खरीद जारी
- 1 साल की ऊंचाई पर चांदी, 4.5% की साप्ताहिक बढ़त दर्ज
- एक महीने में 19% चमकी चांदी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें