LIC Share price today: मंगलवार को कमजोर लिस्टिंग के बाद आज LIC के शेयरों का पहला दिन है. वैसे लिस्टिंग के बाद इसे दूसरा दिन काउंट करेंगे. आज यानी बुधवार को LIC Share price थोड़ा संभला हुआ नजर आ रहा है. LIC का शेयर 885.55 रुपए के भाव पर खुला. अभी भी ये 880 के आसपास बना हुआ है. लेकिन, आने वाले दिनों में निवेशकों को इसमें क्या करना चाहिए? एक्सपर्ट्स की नजर में शेयर अच्छा परफॉर्म कर सकता है. आने वाले दिनों में भी इसमें तेजी की उम्मीद है.

लिस्टिंग पर हुआ था नुकसान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

LIC के शेयर्स की लिस्टिंग डिस्काउंट के साथ हुई थी. NSE पर LIC का शेयर 77 रुपए, यानी 8.11% नीचे 872 रुपए पर लिस्ट हुआ. वहीं, BSE पर ये 867 पर पर लिस्ट हुआ था. सरकार ने LIC में अपनी 3.5% हिस्सेदारी बेचकर करीब 21,000 करोड़ रुपए हासिल किए हैं.

अब आगे क्या होगा? 

विदेश ब्रोकरेज फर्म मैक्‍वायरी (Macquarie) ने LIC के 1000 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ इसे न्यूट्रल रेटिंग दी है. ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्‍वायरी (Macquarie) का इतिहास रहा है कि वह IPO के लिस्ट होने से पहले रिपोर्ट जरूर जारी करती है. मैक्‍वायरी ने 'न्‍यूट्रल' (Neutral on LIC) की रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. स्‍टॉक का टारगेट प्राइस 1,000 रुपए प्रति शेयर रखा है. LIC के स्‍टॉक पर ग्‍लोबल ब्रोकरेज की कमेंट्री मिलीजुली है. मैक्‍वायरी का मानना है कि कंपनी की एम्बेडेड वैल्‍यू (EV) में काफी ज्‍यादा वॉलेटिलिटी है. इसके चलते ब्रोकरेज का कॉन्फिडेंस थोड़ा कम है. वैल्‍युएशन में अगर बड़ा हिस्‍सा देखें, तो इक्विटी मार्क टू मार्केट गेन्‍स (MTM gains) ज्‍यादा है. इसके चलते 'न्‍यूट्रल' की रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है.

अनिल सिंघवी को है कॉन्फिडेंस

एक्सपर्ट का मानना है कि LIC का शेयर लंबी अवधि में मुनाफे का सौदा हो सकता है. जो निवेशक LIC IPO में शेयर नहीं खरीद पाए थे. उनके लिए डिस्काउंट पर शेयर खरीदना का सही मौका है. निवेशकों को Wait and Watch भी रख सकते हैं. ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) का मानना है कि अगर आप शॉर्ट टर्म इन्वेस्टर्स तो आपकी कॉस्ट का स्टॉप लॉस होना चाहिए. अगर शेयर आपके पैसे से नीचे जाता दिखे तो आपको निकल जाना चाहिए. अगर आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स हैं तो Hold की राय है. लंबी अवधि के लिए निवेशकों की तरफ से खरीदारी देखने को मिलेगी. ध्यान रखें अभी शेयर प्राइस में और थोड़ा करेक्शन देखने को मिल सकता है. जोखिम लेने की क्षमता है, तो बने रहना चाहिए.

नए निवेशकों को क्या करना चाहिए?

अगर आपने अभी तक LIC के शेयर में पैसा नहीं डाला है. तो थोड़ा और इंतजार कर लें. जल्दबाजी न करें. थोड़ा देखें किन लेवल्स पर सेलिंग खत्म होती है. किन लेवल्स पर स्टॉक स्टेबल होता है. जहां ये स्टॉक थोड़ा स्टेबल होता है वहां से खरीदारी करनी चाहिए. शॉर्ट टर्म के लिए नहीं बल्कि लॉन्ग टर्म के लिहाज से ही नजरिया होना चाहिए.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें