LIC IPO: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी का आईपीओ 4 मई को खुलने जा रहा है. पब्लिक के लिए यह 9 मई, 2022 तक खुले रहेगा. सरकार एलआईसी में अपनी 3.5 फीसदी की हिस्सेदारी बेचकर लगभग 21,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. बीमा कंपनी ने अपने आईपीओ (LIC IPO) में अपने पॉलिसी होल्डर को विशेष डिस्काउंट देने का फैसला किया है. 

पॉलिसी होल्डर्स को मिल रहा ₹60 डिस्काउंट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार ने LIC IPO के लिए प्राइस बैंड 902 से 949 रुपये प्रति शेयर तय किया है. जिसमें पॉलिसीहोल्डर्स को 60 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या एलआईसी में निवेश करने के लिए किसी विशेष तरह के पॉलिसीहोल्डर को डिस्काउंट मलेगा. क्या बीमा के साइज से आपके निवेश पर कोई असर पड़ेगा. मार्केट गुरु और जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil SInghvi) ने इन सभी सवालों का जवाब दिया है. 

 

इन पॉलिसी होल्डर्स को मिलेगा डिस्काउंट

अनिल सिंघवी ने बताया कि अगर आपके पास LIC IPO का DRHP फाइल करने के दिन यानि कि 13 फरवरी, 2022 के पहले भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की कोई भी पॉलिसी ले लिया है, तो आप इस आईपीओ में डिस्काउंट के हकदार हैं. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी पॉलिसी कितनी पुरानी है और उसका साइज क्या है. ऐसा नहीं है कि एलआईसी की छोटी पॉलिसी को कम डिस्काउंट मिलेगा और बड़ी पॉलिसी को ज्यादा डिस्काउंट मिलेगा. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

एलआईसी के लिए इस आईपीओ (LIC IPO) में उसके सभी पॉलिसी होल्डर एक समान हैं. इसमें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप साल का कितना प्रीमियम देते हैं और आपकी पॉलिसी कितनी पुरानी है. 

ये पॉलिसी होल्डर कर सकते हैं निवेश

अनिल सिंघवी ने बताया कि LIC IPO में पॉलिसी होल्डर कैटेगरी में निवेश करने के लिए लोगों को दो शर्तों को पूरा करना होगा. पहला, उनके पास LIC IPO का DRHP फाइल होने के दिन यानि कि 13 फरवरी, 2022 के पहले भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की कोई भी रनिंग पॉलिसी होना चाहिए और दूसरा आपकी पॉलिसी में आपका पैन डीटेल्स लिंक होना चाहिए. पॉलिसी में पैन कार्ड लिंक कराने की आखिरी डेट 28 फरवरी थी.