LIC IPO: देश के सबसे बड़े आईपीओ भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के सब्सक्रिप्शन का आज आखिरी दिन है. एलआईसी के पब्लिक ऑफर में बैंकों और म्यूचुअल फंड सहित क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व शेयरों को सोमवार सुबह पूरी तरह से सब्सक्राइब कर लिया गया. इसी के साथ LIC IPO के लिए सब्सक्रिप्शन 2 गुना से अधिक हो गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोमवार दोपहर 12:12 बजे स्टॉक एक्सचेंज पर पोस्ट किए गए आंकड़ोंस के मुताबिक कुल रिजर्व 3,95,31,236 के मुकाबले, 4,61,62,185 बोलियां प्राप्त हुईं, जो 1.17 गुना सब्सक्रिप्श दिखाती हैं.

कितना हुआ सब्सक्रिप्शन

गैर संस्थागत निवेशकों (Non institutional investors) का हिस्सा 1.38 गुना सब्सक्राइब हुआ है. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (Retail individual investors) के लिए रिजर्व रखे गए 6.9 करोड़ शेयर के मुकाबले 11.89 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई गई है, जो कि 1.72 गुना सब्सक्रिप्शन दिखाती है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

पॉलिसीहोल्डर कैटेगरी के लिए 5.39 गुना सब्सक्रिप्शन और कर्मचारियों के लिए 4 गुना सब्सक्रिप्शन आया है. कुल मिलाकर LIC IPO अभी तक 2.05 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है. इसके पब्लिक ऑफर के लिए 16,20,78,067 शेयरों के मुकाबले 33,19,04,280 बोलियां प्राप्त हुई हैं.

पॉलिसी होल्डर्स को फायदा

एलआईसी ने अपने आईपीओ के लिए 902-949 रुपये प्राइस बैंड तय किया है. जिसमें कर्मचारियों, रिटेल इन्वेस्टर और पॉलिसी होल्डर के लिए डिस्काउंट तय किया गया है. रिटेल इन्वेस्टर और कर्मचारियों के लिए 45 रुपये और पॉलिसी होल्डर के लिए 60 रुपये का डिस्काउंट फिक्स किया गया है.

सरकार इस आईपीओ के जरिए भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में अपनी 3.5 फीसदी की हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है. जिसके लिए 21,000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाया जा रहा है.

देश का सबसे बड़ा आईपीओ

एलआईसी ने अपने आईपीओ के लिए पहले 5 फीसदी का साइज तय किया था, जिसे बाद में घटाकर 3.5 फीसदी कर दिया गया. आकार कम होने के बावजूद LIC IPO देश में अभी तक का सबसे बड़ा आईपीओ होने जा रहा है. इसके पहले 2021 में पेटीएम ने 18,300 करोड़ रुपये का आईपीओ (Paytm IPO) लाया था. इसके बाद कोल इंडिया (Coal India) ने 2010 में लगभग 15,500 करोड़ रुपये और रिलायंस पावर (Reliance Power) ने 2008 में लगभग 11,700 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च किया था.