LIC IPO को लेकर कंपनी के चेयरमैन का आया प्राइसबैंड पर बयान, जानें ग्रोथ को लेकर क्या कहा
LIC IPO: एलआईसी के आईपीओ की कीमत काफी आकर्षक है. निवेशक आने वाले वर्षों में बेहतर रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं, क्योंकि कंपनी में ग्रोथ की संभावनाएं हैं. यह पूछने पर कि क्या निवेश के लिए पर्याप्त धन है, पूंजी बाजार के माहौल को देखते हुए आईपीओ का आकार सही है.
LIC IPO: भारतीय जीवन बीमा निगम के चेयरमैन एम आर कुमार (LIC Chairman MR Kumar) ने शुक्रवार को कहा कि एलआईसी के आईपीओ की कीमत (LIC IPO price) काफी आकर्षक है. उन्होंने साथ ही कहा कि निवेशक आने वाले वर्षों में बेहतर रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं, क्योंकि कंपनी में ग्रोथ की संभावनाएं हैं. कुमार ने कहा कि निहित मूल्य से ज्यादा नए व्यवसाय के मूल्य (वीएनबी) को देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि भविष्य में इसे 12-13 तक पहुंचना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस समय एलआईसी के लिए वीएनबी नौ है.
बढ़ने की संभावनाएं हैं भरपूर
खबर के मुताबिक, यह पूछने पर कि क्या निवेश के लिए पर्याप्त धन है, उन्होंने कहा कि यह बाजार की धारणा पर आधारित है. एलआईसी (Life Insurance Corporation of India) कम वीएनबी से शुरू कर रहा है और इसमें बढ़ने की संभावनाएं हैं. वीएनबी एक खास अवधि के दौरान तैयार की गई नीतियों से भविष्य में होने वाली कमाई का वर्तमान मूल्य है.
दो बीमा कंपनियों का प्रदर्शन रहा कमजोर
पिछले दिनों लिस्टेड हुई दो बीमा कंपनियों- न्यू इंडिया एश्योरेंस और जीआईसी रे- के निवेशकों को रिटर्न नहीं मिलने के बारे में पूछने पर कुमार (LIC Chairman MR Kumar) ने कहा कि वे अलग-अलग व्यवसायों में हैं और वहां मार्जिन बहुत कम है. न्यू इंडिया एश्योरेंस का निर्गम मूल्य 800 रुपये प्रति शेयर था, जबकि जीआईसी रे के लिए राशि 912 रुपये प्रति शेयर थी. ये दोनों शेयर इस समय अपने निर्गम मूल्य के मुकाबले काफी नीचे हैं. सार्वजनिक क्षेत्र की इन दो बीमा कंपनियों को 2017 में लिस्टेड किया गया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आईपीओ के आकार को बताया सही
एलआईसी के आईपीओ (LIC IPO) के आकार को पांच प्रतिशत से घटाकर 3.5 प्रतिशत करने का बचाव करते हुए कुमार (LIC Chairman MR Kumar) ने कहा कि पूंजी बाजार के माहौल को देखते हुए यह सही आकार है. उन्होंने कहा कि आईपीओ के लिए खुदरा निवेशकों की उल्लेखनीय भागीदारी मिलने की उम्मीद है. बता दें, सरकार अगले महीने बाजार से 21,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए एलआईसी (LIC) में अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है.
09:48 PM IST