लॉन्च होने वाला है दशक का सबसे बड़ा IPO, LIC का पब्लिक इश्यू लाने की प्रक्रिया शुरू
1 फरवरी को देश की संसद में बजट पेश करते हुए केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने एलआईसी के आईपीओ के बारे में ऐलान किया था.
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) जल्द ही अपना पब्लिक इश्यू (IPO) लॉन्च करने जा रही है. इसके आईपीओ के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि यह देश में इस दशक का सबसे बड़ा आईपीओ साबित होगा. मार्केट एक्सपर्ट इस आईपीओ (LIC IPO) की तुलना दुनिया की सबसे बड़ी तेल उत्पान कंपनी सऊदी अरामको (Saudi Aramco) के आईपीओ से कर रहे हैं.
बता दें कि 1 फरवरी को देश की संसद में बजट पेश करते हुए केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने एलआईसी के आईपीओ के बारे में ऐलान किया था. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) पब्लिक इश्यू (IPO) लाएगी.
वित्त सचिव राजीव कुमार ने एक कार्यक्रम में कहा था कि एलआईसी को स्टॉक मार्केट (Stock Market) में लिस्ट कराने के लिए कई प्रक्रियाओं को पूरा करने की जरूरत होगी. इसके लिए कुछ विधायी बदलावों की भी जरूरत होगी. और इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
क्यों होगा सबसे बड़ा आईपीओ
स्टॉक मार्केट (Stock Market) में लिस्टिड होने के बाद बाजार मूल्यांकन के हिसाब से एलआईसी (LIC) देश की सबसे बड़ी कंपनी बन सकती है. इसका बाजार मूल्यांकन आठ से 10 लाख करोड़ रुपये तक हो सकता है. सरकार की कंपनी होने के कारण एक निजी कंपनी की दृष्टि से इसका मूल्यांकन कम जरूर हो सकता है पर सूचीबद्ध होने पर यह बाजार मूल्यांकन के हिसाब से एलआईसी देश की सबसे बड़ी कंपनी हो सकती है. प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियों के आधार पर इस समय भी एलआईसी देश की सबसे बड़ी कंपनी है.
90,000 करोड़ रुपये मिलेंगे
मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) केवी सुब्रमण्यन का कहना है कि एलआईसी का 6-7 फीसदी हिस्सा बेचने से ही 90,000 करोड़ रुपये मिल जाएंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बता दें कि केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 में 2.1 लाख करोड़ रुपए के निवेश का टारगेट तय किया है. इसमें से 1.2 लाख करोड़ रुपए आईपीआई, रणनीतिक विनिवेश, बायबैंक, ओपन ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए जुटाए जाने की योजना है.
सबसे बड़ी बीमा कंपनी
एलआईसी देश की सबसे बड़ी सरकारी जीवन बीमा कंपनी (Life Insurance Company) है. यह दुनिया की सबसे बड़ी बीमा कंपनियों में से एक है. LIC भारत के 1.3 अरब लोगों में से करीब एकचौथाई लोगों को किसी न किसी तरह सेवा दे रही है. कंपनी के पास कुल 31.10 लाख करोड़ रुपये के असेट अंडर मैनेजमेंट हैं. इसके आईपीओ को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही थी. इन चर्चाओं को विराम देते हुए सरकार ने आज ऐलान कर दिया कि एलआईसी का आईपीओ लाया जाएगा.