LIC IPO Latest Update: देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी लाइफ इंश्‍योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) का आईपीओ (IPO) 4 मई 2022 को सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल जाएगा. निवेशक इसमें 9 मई 2022 तक बिड कर सकेंगे. LIC IPO देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है. सरकार इस इश्‍यू में ऑफर फार सेल (OFS) के जरिए अपनी 3.5 फीसदी हिस्‍सेदारी कंपनी में घटाएगी. सरकार का प्‍लान इस ऑफर से करीब 21,000 करोड़ रुपये जुटाना है. LIC IPO में एक काफी अहम सवाल यह है कि आईपीओ में कैसे अप्‍लाई करें. ऑनलाइन या ऑफलाइन का क्‍या तरीका है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आईपीओ में एप्‍लीकेशन का सबसे आसान तरीका समझाया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, LIC IPO में फिजिकल और डिजिटल दोनों तरह से एप्‍लीकेशन लगा सकते हैं. आज के समय में ज्‍यादातर डिजिटल तरीका ही निवेशक अपना रहे हैं. इसका मतलब यह नहीं कि आप फॉर्म भरकर ऑफलाइन मोड अप्‍लाई नहीं कर सकते हैं. आईपीओ के लिए फिजिकल मोड में फॉर्म भरकर दे सकते हैं लेकिन आपको पैसा डिजिटल ही देना होगा. पैसा देने के दो ही तरीके हैं. पहला, आप अप्‍लीकेशन सपोर्टेड ब्‍लॉक्‍ड अमाउंट (ASBA) का इस्‍तेमाल करिये. उसके जरिए आप अपना अमाउंट ब्‍लॉक करा सकते हैं. दूसरा, यूपीआई पेमेंट के जरिए किसी भी मोबाइल ऐप या नेट बैंकिंग के जरिए आप पेमेंट कर सकते हैं.

सिंघवी का कहना है कि आज के समय में सबसे सरल और आसान तरीका है कि आप ऑनलाइन अप्‍लाई करिये. फॉर्म डाउनलोड करना भरकर एलआईसी ऑफिस या अन्‍य जगह जमा कराना और पैसा ऑनलाइन ट्रांसफर करना, ये काफी लंबी प्रक्रिया हो जाएगी. आसान यह है कि ऑनलाइन अप्‍लाई करिये.

 

नया HNI कोटा सिस्‍टम लागू नहीं होगा

LIC IPO पर नया HNI कोटा सिस्‍टम लागू नहीं होगा. दरअसल, सेबी ने HNI के लिए 2 से 10 लाख रुपये तक की एक नई कैटेगरी बनाई है. नई एचएनआई पॉलिसी लागू हुई है. लेकिन, इसमें एक अहम बात यह है कि बड़े आईपीओ पर यह कैटगेरी अभी लागू नहीं हुई है. अगर 10 हजार करोड़ से बड़े साइज का आईपीओ है, तो उसके लिए HNI के नए नियम 1 जुलाई 2022 से लागू होंगे. इसलिए एलआईसी के लिए कोई बदलाव नहीं है. 2 लाख से नीचे रिटेल निवेशक और 2 लाख से ऊपर HNI कोटा लागू है. 

बैंक कर्मियों के तबादले पर रोक

LIC के IPO पर वित्त मंत्रालय ने सरकारी बैंकों के प्रमुखों को एक निर्देश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि  LIC IPO के काम से जुड़े बैंकों के कर्मचारियों का 15 मई तक तबादला न किया जाए. वित्‍त मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत वित्तीय मामलों के विभाग ने सरकारी बैंकों के प्रमुखों को निर्देश जारी किया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें 

एंकर निवेशकों से जबरदस्‍त रिस्‍पांस

LIC के IPO को एंकर निवेशकों का जबरदस्‍त रिस्‍पांस मिला है. एंकर निवेशकों से 5,620 करोड़ रुपये का पूर्ण अभिदान मिला है. एक अधिकारी ने न्‍यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि एंकर निवेशकों के लिए अधिकतम 5,620 करोड़ रुपये के शेयर रिजर्व थे. इस सेगमेंट में आईपीओ फुली सब्‍सक्राइब हो गया. एलआईसी का आईपीओ कल यानी बुधवार को अन्य निवेशकों के लिए खुलेगा.