LIC IPO: एलआईसी के आईपीओ में आपको क्या करना चाहिए? अप्लाई करें या नहीं, जानिए अनिल सिंघवी की राय
LIC IPO latest news: देश में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ (LIC IPO) 4 मई 2022 को पब्लिक के लिए खुलेगा. 9 मई 2022 तक इसका सब्सक्रिप्शन खुला रहेगा. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी से जानते हैं, कि निवेशकों को इस आईपीओ में क्या स्ट्रैटजी बनानी चाहिए.
LIC IPO With Zee: देश में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ (LIC IPO) 4 मई 2022 को पब्लिक के लिए खुलेगा. 9 मई 2022 तक इसका सब्सक्रिप्शन खुला रहेगा. भारत सरकार (Modi Government IPO) ने LIC IPO का प्राइस बैंड 902 से 949 रुपये प्रति शेयर तय किया है. सरकार की योजना बीमा कंपनी में अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर करीब 21,000 करोड़ रुपये जुटाने की है. अब अहम सवाल यह है कि LIC के IPO में आम निवेशकों को क्या करना चाहिए. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Zee Business Managing Editor Anil Singhvi) से जानते हैं, कि निवेशकों को इस आईपीओ में क्या स्ट्रैटजी बनानी चाहिए.
शॉर्ट टर्म, लॉन्ग टर्म में बनेगा पैसा
अनिल सिंघवी का कहना है, ऐसी संभावना है कि LIC के आईपीओ में शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों में पैसा बनेगा. LIC IPO में साइज बड़ा है, इसलिए अलॉटमेंट में आपको शेयर मिलने की संभावना है. दूसरी अहम बात है कि इसमें एक रिटेल निवेशकों के लिए 45 रुपये और पॉलिसीधारकों के लिए 60 रुपये का डिस्काउंट एक कुशन की तरह है. अगर 5 फीसदी का डिस्काउंट रिटेल और 7 फीसदी के आसपास का डिस्काउंट पॉलिसीधारकों को मिल रहा है, तो वह कुशन ही है.
उनका कहना है कि शॉर्ट टर्म में पैसा बन जाए वो अच्छा है, लेकिन इस आईपीओ को निवेशकों को लॉन्ग टर्म के हिसाब से लगाना चाहिए. इसकी दो बड़ी वजह है. पहला, ये वो कंपनी है, जो सेंसेक्स और निफ्टी में आएगी. यह देश की दिग्गज कंपनियों में हमेशा रहेगी. दूसरी अहम बात, जिस कंपनी का जैसा बिजनेस मॉडल है, वैसी आपको इन्वेस्टमेंट अप्रोच रखनी चाहिए.
इसे ऐसे समझिये LIC कोई भी पॉलिसी 20 साल या 25 साल के लिए बेचती है. यानी, कंपनी का बिजनेस मॉडल ही लॉन्ग टर्म का है. ऐसे में अगर आप इसमें लॉन्ग टर्म में निवेश करेंगे, तो बड़ा पैसा कमाएंगे. इसलिए लिस्टिंग के साथ भी, लिस्टिंग के बाद भी; आईपीओ के साथ भी, आईपीओ के बाद भी बने रहना है. अच्छी क्वालिटी की कंपनियों में पैसा बनेगा. लॉन्ग टर्म की सोचकर निवेश करना चाहिए.
एंकर निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस
LIC के IPO को एंकर निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला है. एंकर निवेशकों से 5,620 करोड़ रुपये का पूर्ण अभिदान मिला है. एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि एंकर निवेशकों के लिए अधिकतम 5,620 करोड़ रुपये के शेयर रिजर्व थे. इस सेगमेंट में आईपीओ फुली सब्सक्राइब हो गया. एलआईसी का आईपीओ बुधवार को अन्य निवेशकों के लिए खुलेगा.
21,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान
केंद्र सरकार का प्लान एलआईसी आईपीओ से 21,000 करोड़ रुपये जुटाना है. आईपीओ के तहत सरकार कंपनी में अपने 22,13,74,920 शेयरों की बिक्री कर रही है और इसके लिए प्राइस बैंड 902 से 949 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इंस्टीट्यूशनल और रिटेल बॉयर्स के लिए ऑफर 4 मई को खुलेगा और 9 मई को बंद होगा. कंपनी के शेयर आईपीओ के बंद होने के एक सप्ताह बाद 17 मई को शेयर बाजारों में लिस्ट होंगे.
आईपीओ के तहत 15,81,249 शेयर कर्मचारियों के लिए और 2,21,37,492 शेयर पॉलिसीधारकों के लिए रिजर्व हैं. पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए 9.88 करोड़ से अधिक शेयर और गैर-संस्थागत खरीदारों के लिए 2.96 करोड़ से अधिक शेयर रिजर्व हैं. रिटेल इन्वेस्टर्स और पात्र कर्मचारियों को प्रति शेयर 45 रुपये की छूट मिलेगी, जबकि एलआईसी के पॉलिसीधारक 60 रुपये प्रति शेयर की छूट पा सकेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें