LIC IPO Exclusive: देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी जल्द ही अपना आईपीओ यानी कि इनीशिएल पब्लिक ऑफर ला सकती है. एलआईसी के आईपीओ (LIC IPO) को लेकर एक्सक्लूसिव खबर सामने आ रही है. एलआईसी ने आज यानी रविवार को अपडेटेड DRHP फाइल कर दिया है. सोमवार को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) की ओर से अपडेट DRHP की मंजूरी संभव हो सकती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जी बिजनेस को मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को RHP फाइल हो सकता है. इस मामले पर जी बिजनेस के संवाददाता अनुराग शाह ने कहा कि रविवार को एलआईसी की ओर से अपडेटेड DRHP फाइल होते ही यह बात कंफर्म हो गई है कि अब आईपीओ जल्द ही लोगों के बीच आ जाएगी. अब इसे लेकर किसी तरह का कोई कंफ्यूजन नहीं रह गया है.

20, 800 करोड़ का हो सकता है IPO का साइज

उन्होंने कहा कि अब चीजें काफी हद तक स्पष्ट हो चुकी है. ऐसा माना जा सकता है कि 12 मई से पहले अब एलआईसी का आईपीओ आ जएगा. एलआईसी आईपीओ का साइज 20, 800 करोड़ का हो सकता है. जबकि आईपीओ प्राइस बैंड रुपये 940 प्रति शेयर के करीब होगी. सेबी को फाइल किए अपडेटेड DRHP फाइल से कुछ नई जानकारी सामने आई है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें   

3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी मोदी सरकार

अपडेटेड DRHP फाइल से मिली जानकारी के मुताबिक अब एलआईसी में मोदी सरकार 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी. जबकि पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि एलआईसी आईपीओ में सरकार पांच प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने वाली है. 22 करोड़ 40 लाख शेयर आईपीओ के जरिए ऑफर किए जाएंगे. इस हिसाब से एलआईसी के आईपीओ का आकार 21,000 करोड़ रुपए का होगा क्योंकि एलआईसी का मूल्यांकन छह लाख करोड़ रुपये किया गया है.

एलआईसी आईपीओ की बिक्री में सरकार को रिटेल खरीदारों से काफी उम्मीदें होगी. सरकार ऐसे लोगों को काफी आकर्षक ऑफर पेश कर सकती है. रिटेल के लिए आरक्षण, डिस्काउंट, प्राइस बैंड जैसी तमाम चीजों की घोषणा जल्द ही की जा सकती है.