LIC IPO का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए खुशखबरी है. पैसा लगाने का मौका आखिरकार आ गया है. LIC आईपीओ की तारीख तय हो गई है. मई के पहले यानि 4 मई से इश्यू ओपन हो रहा है. 9 जुलाई तक पैसा लगाने का मौका मिलेगा. लेकिन, सवाल ये है कि IPO में आखिर कौन कितना पैसा लगा पाएगा. रिटेल निवेशकों के लिए क्या खास होगा? और पॉलिसीहोल्डर्स को क्या फायदे मिलेंगे?

रिटेल निवेशकों मिलेगा डिस्काउंट?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, LIC IPO 4 मई से 9 मई तक खुला रहेगा. इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. IPO का इश्यू प्राइस 940 रुपए प्रति शेयर होने की उम्मीद है. सबसे खास बात है कि रिटेल निवेशकों को IPO में बड़ा डिस्काउंट देने की तैयारी है. कंपनी की बोर्ड बैठक में डिस्काउंट और प्राइस बैंड पर मुहर लग सकती है. मंगलवार को सरकार SEBI में इसका RHP फाइल करेगी. RHP में सभी कैटेगरी के डिस्काउंट से जुड़ी जानकारी होगी. 

पॉलिसीहोल्डर्स को क्या मिलेगा?

सूत्रों की मानें तो निवेशकों के अलावा LIC के पॉलिसहोल्डर्स को भी डिस्काउंट मिलेगा. उनके लिए 10% हिस्सा रिजर्व रखा जा सकता है. सरकार ने LIC IPO का ऐलान करते वक्त ही कहा था कि इश्यू साइज से 10% शेयर पॉलिसीहोल्डर्स के लिए सुरक्षित रखे जाएंगे, जिस तरह कर्मचारियों के लिए कंपनी के IPO में शेयर सुरक्षित रखे जाते हैं. हालांकि, यह कम्पीटिटिव बेसिस पर होगा. मतलब पॉलिसीहोल्डर को आम निवेशकों के मुकाबले सस्ता शेयर मिलेगा. इस वक्त LIC में करीब 28.9 करोड़ पॉलिसीहोल्डर्स हैं. बाजार के नियम के मुताबिक, कंपनी फ्लोर प्राइज का अधिकतम 10% डिस्काउंट देकर कर्मचारियों के लिए शेयर जारी कर सकती है. 

क्यों लगाना चाहिए आपको पैसा?

देश के इंश्योरेंस सेक्टर में LIC सबसे बड़ी कंपनी है. LIC का साइज और आम आदमी तक इसकी पहुंच को देखते हुए इसके कारोबार में बढ़त का ही अनुमान है. महामारी जैसी स्थितियों को देखते हुए भविष्य के लिए मजबूत संभावनाएं दिखाई देती है. LIC की बाजार हिस्सेदारी करीब 66 फीसदी है. LIC के पास 22.78 लाख एजेंट और 2.9 लाख कर्मचारियों का विशाल नेटवर्क है. शेयर बाजार में भी LIC सबसे बड़े संस्थागत निवेशकों में से है. शेयर बाजार में मोटा निवेश है. अच्छे निवेश पोर्टफोलियो से अच्छे रिटर्न की उम्मीद हमेशा रहती है.

अनिल सिंघवी की क्या है LIC IPO पर राय?

मार्केट गुरु और ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का मानना है कि LIC के IPO में पैसा लगाने से पहले सोचने की जरूरत ही नहीं है. ऐसे में एक साथ पूरा IPO लाने की जरूरत नहीं. आप दो हिस्सों में भी IPO ला सकते हैं. इसके तहत शेयरों का एक लॉट पहले ऑफर होगा. इसके कुछ समय बाद दूसरा हिस्सा ऑफर हो सकता है. हालांकि, कई मार्केट एनालिस्ट भी कह चुके हैं कि इतना बड़ा IPO होने की वजह से इन्वेस्टर्स के पास इतना पैसा होना चाहिए कि वे LIC का IPO खरीद सकें.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें