Laxmi Organic Industries IPO: 2021 में अब तक आईपीओ ने निवेशकों को अच्छी कमाई करायी है. Laxmi Organic Industries का आईपीओ भी 106.74 गुना सब्सक्राइब हुआ. इस आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट किया जा चुका है. अगर आपने इस आईपीओ में पैसे लगाए हैं तो आज आपके डीमेट अकाउंट में शेयर आ जाएंगे. अगर आपको शेयर नहीं मिले हैं तो जल्द ही आपके खाते में पैसे वापस आ जाएंगे. इस आईपीओ की लिस्टिंग 25 मार्च को होनी है. अलॉटमेंट में आपको शेयर मिले या नहीं और मिले तो कितने मिले आप बड़ी आसानी से चेक कर सकते हैं. आइये जानते हैं क्या है तरीका

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस तरह से check करिए  IPO का allotment status

  • सबसे पहले इस लिंक पर जाएं https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx
  • Issue type पर दिए गए ‘Equity’ के विकल्प को चुनें
  • ‘Issue Name’, की जगह पर Laxmi Organic Industries IPO सेलेक्ट करें
  • अपना 'Application Number' और 'PAN' डालें
  • 'Search' पर क्लिक करने पर आपको पता चल जाएगा कि आपको शेयर मिले या नहीं

laxmi organic industries ltd ipo subscription status: कंपनी ने अपने 600 करोड़ रुपये के प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए 129-130 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है. कंपनी ने कहा कि उसके प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम में 300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे जबकि 300 करोड़ रुपये के शेयर उसके प्रमोटर येल्लो स्टोन ट्रस्ट की तरफ से बिक्री के लिए पेश किए जाएंगे.

इस IPO पर अनिल सिंघवी ने दी ये राय

जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के मुताबिक निवेशकों को इस आईपीओ में अच्छा लिस्टिंग गेन मिल सकता है. वहीं लम्बे समय में भी ये कंपनी अच्छा मुनाफा देगी. इस कंपनी की वैल्युएशन काफी आकर्षक है. इस इंडस्ट्री को ग्रोथ आउटलुक भी काफी बेहतर है. कंपनी को अपने  expansion plan से आने वाले दिनों में काफी अच्छा फायदा मिलेगा.

आईपीओ के पैसे का इस्तेमाल (Use of IPO money)

मुंबई स्थित लक्ष्मी आर्गनिक्स एसिटिल इंटरमिडिएट्स और स्पेशियलिटी इंटरमीडिएट्स जैसे रसायनों की विनिर्माता है. आईपीओ से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल में इस्तेमाल करने, नए रसायन के विनिर्माण की सुविधा खड़ी करने, मौजूदा इकाइयों को अपडेटेड बनाने और संयंत्र और मशीनरी की खरीद करने में की जाएगी. कंपनी के चीन, रूस, सिंगापुर, यूएई, ब्रिटेन और अमेरिका सहित 30 देशों में ग्राहक हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 

बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.