अगर बनना चाहते हैं करोड़पति तो इन शेयरों में करें निवेश, होगी शानदार कमाई
शेयर बाजार में आज कुछ शेयर आपकी धमाकेदार कमाई करा सकते है. इन शेयरों में पैसा लगाकर आप भी मुनाफा कमा सकते हैं. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने आपके लिए चुनकर 20 शेयर निकाले हैं, जिनमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा.
Latest stock market news: शेयर बाजार में आज कुछ शेयर आपकी धमाकेदार कमाई करा सकते है. इन शेयरों में पैसा लगाकर आप भी मुनाफा कमा सकते हैं. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने आपके लिए चुनकर 20 शेयर निकाले हैं, जिनमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. आशीष के मुताबिक, आज निवेशक टाटा पॉवर (Tata Power) और अडानी पॉवर (Adani Power) के शेयरों में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इसके अलावा मेटल सेक्टर के Vedanta और SAIL में भी खरीदारी की सलाह दी है.
कुशल के मुताबिक, आज इंडिगो का शेयर में बिकवाली करके चलनी है. DGCA की ओर से जारी किए गए बयान के बाद मंगलवार को इंडिगो (Indigo) को निगेटिव रुख देखने को मिल सकता है. इसके अलावा मूडीज ने कॉस्ट ऑफ फंडिग घटाने की बात कही है. इससे टाटा स्टील (Tata Steel) में अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है.
आशीष के शेयर-
1. NMDC - खरीदें
टारगेट प्राइस- 106 रुपए
स्टॉप लॉस- 101 रुपए
2. Tata Power - खरीदें
टारगेट प्राइस- 57.50
स्टॉप लॉस- 55
3. Adani Power - खरीदें
टारगेट प्राइस- 65
स्टॉपलॉस- 61
4. Delta Corp - खरीदें
टारगेट प्राइस- 210
स्टॉपलॉस- 199
5. Ashok Leyland - खरीदें
टारगेट प्राइस- 85
स्टॉपलॉस- 82
6. बैंक ऑफ इंडिया - खरीदें
टारगेट प्राइस- 76
स्टॉपलॉस- 73.50
7. SAIL - खरीदें
टारगेट प्राइस- 41
स्टॉपलॉस- 38.50
8. United Breweries - खरीदें
टारगेट प्राइस- 1260
स्टॉपलॉस- 1205
9. Vedanta - खरीदें
टारगेट प्राइस- 150
स्टॉप लॉस- 143
10. HEG - खरीदें
टारगेट प्राइस- 1090
स्टॉपलॉस- 1040
कुशल के शेयर -
1. Indigo - बेचें
टारगेट प्राइस- 1410 रुपए
स्टॉप लॉस- 1464 रुपए
2. टाटा स्टील - खरीदें
टारगेट प्राइस- 432 रुपए
स्टॉप लॉस- 414 रुपए
3. गुजरात गैस - खरीदें
टारगेट प्राइस- 197 रुपए
स्टॉप लॉस- 188 रुपए
4. फ्यूचर रिटेल - खरीदें
टारगेट प्राइस- 340 रुपए
स्टॉप लॉस- 325 रुपए
5. Motherson Sumi - बेचें
टारगेट प्राइस- 125 रुपए
स्टॉप लॉस- 133 रुपए
6. सन फॉर्मा - खरीदें
टारगेट प्राइस- 475 रुपए
स्टॉप लॉस- 453 रुपए
7. UPL - बेचें
टारगेट प्राइस- 530 रुपए
स्टॉप लॉस- 550 रुपए
8. एलएंडटी फाइनेंस - खरीदें
टारगेट प्राइस- 107 रुपए
स्टॉप लॉस- 102 रुपए
9. SBI - खरीदें
टारगेट प्राइस- 346 रुपए
स्टॉप लॉस- 333 रुपए
10. Nestle India - खरीदें
टारगेट प्राइस- 14189 रुपए
स्टॉप लॉस- 14640 रुपए