जेके लक्ष्मी सीमेंट और ऑटो कंपनियों के शेयर कराएंगे मोटा मुनाफा, इन पर करें फोकस
Stock Market: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI), वी-मार्ट रिटेल, जेके लक्ष्मी सीमेंट (JK Lakshmi Cement) और जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस (GIC Housing Finance) के नतीजों पर फोकस रहेगा.
शेयर बाजार में आज इस सप्ताह का अंतिम कारोबारी दिन है. आज कुछ ऐसे शेयर हैं जिनसे जुड़ी खबरों का उनपर असर होगा. आज सभी ऑटो कंपनियों के बिक्री के आंकड़े जारी होंगे. ऐसे में आज ऑटो कंपनियों के शेयर फोकस में होंगे. इसके अलावा वायदा बाजार में देखें तो बैंक ऑफ इंडिया के नतीजे आने वाले हैं. कैश मार्केट स्टॉक्स पर नजर डालें तो सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI), वी-मार्ट रिटेल, जेके लक्ष्मी सीमेंट (JK Lakshmi Cement) और जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस (GIC Housing Finance) के नतीजों पर फोकस रहेगा.
आज ल्युपिन (Lupin) का स्टॉक फोकस में रहेगा. इसकी वजह है कि कंपनी अपनी जापान की यूनिट को 4200 करोड़ रुपये में बेचने की योजना बना रही है. कंपनी काफी समय से जापान में अपने कारोबार को कम करने की तैयारी में है. कंपनी को यहां पर बहुत ज्यादा ग्रोथ नहीं दिख रही है.
अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स का शेयर भी आज फोकस में रहेगा. कंपनी को 521.71 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं. कंपनी के कुल ऑर्डर बुक अब करीब 1450 करोड़ रुपये की बनती दिख रही है. कंपनी को ये नए ऑर्डर कोलकाता, पटना और पुणे में मिले हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
एक शेयर जो आज फोक्स में रहेगा वह है एस्टर डीएम हेल्थ. कंपनी ने दुबई में एक करार किया है. कंपनी दुबई के क्लिनिक में 17.4 करोड़ में 80 प्रतिशत हिस्सा खरीदा है. डील 31 दिसंबर तक पूरी होने की संभावना है. श्रीराम ग्रुप आज फोकस में रहेगा. खबर है कि साउथ अफ्रीका की कंपनी सैनलम ग्रुप की श्रीराम कैपिटल में करीब आठ प्रतिशत की खरीदारी कर सकती है.