ग्लोबल फैक्टर्स शेयर बाजार पर हावी हो रहे हैं. लगातार चौथे हफ्ते शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी ने 19310 पर क्लोजिंग दिया है. नतीजों का सीजन खत्म हो गया है और अगले हफ्ते घरेलू बाजार में ऐसा कोई इवेंट नहीं है जिसका असर देखने को मिले. फेडरल रिजर्व की तरफ से हॉकिश कमेंटरी, चीन की तरफ से सरप्राइज रेट कट,  फिच की तरफ से अमेरिका के बड़े बैकों की रेटिंग को डाउनग्रेड करने जैसे फैक्टर्स ने ग्लोबल सेंटिमेंट कमजोर कर दिया है.

रुपया ऑल टाइम लो पर पहुंचा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रुपया डॉलर के मुकाबले ऑल टाइम लो पर फिसल गया है. जुलाई में खुदरा महंगाई दर बढ़ी और 15 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई. थोक महंगाई भी अनुमान से ज्यादा रही. रुपए के फिसलने से आयात बिल बढ़ेगा जिससे खुदरा महंगाई के बढ़ने के आसार और बढ़ गए हैं. ये फैक्टर्स बाजार के लिए निगेटिव हैं.

FII ने बीते हफ्ते अच्छी खरीदारी की

स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक प्रवेश गौड़ ने कहा कि आने वाले दिनों में व्यापक आर्थिक संकेतक, वैश्विक शेयर बाजारों के रुझान और FII की चाल बाजार को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. बीते हफ्ते नेट आधार पर FII ने 3757 करोड़ रुपए और DII ने 3892 करोड़ रुपए की खरीदारी की.

21 अगस्त को Jio Financial की लिस्टिंग

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ”सूचकांक में प्रमुख हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस पर सबका ध्यान रहेगा, क्योंकि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड सोमवार को सूचीबद्ध होने वाली है.” RIL ने बताया कि शेयर 21 अगस्त को एक्सचेंज पर लिस्ट होगा.

रेलवे, डिफेंस और PSU Banks पर रखें नजर

SBI सिक्योरिटीज ने कहा कि "BUY on DIPS" की स्ट्रैटिजी होगी. डिफेंस, रेलवे, कैपिटल गुड्स, PSU Banks और फार्मा सेक्टर पर फोकस रखें. निफ्टी के लिए 19150-19100 पर इमीडिएट सपोर्ट होगा. उसके नीचे फिसलने पर यह  18850 तक करेक्ट हो सकता है. तेजी की स्थिति में  19470-19500  पर इमीडिएट अवरोध है.

PSU Stocks में दिखेगा एक्शन

ICICI डायरेक्ट ने कहा कि 18900 -19600 के रेंज में कंसोलिडेट करेगा.  गिरावट पर खरीदारी की सलाह होगी. चार हफ्ते में निफ्टी 4 फीसदी करेक्ट हुआ है. PSU, BFSI, हेल्थकेयर में आउट परफार्मेंस की उम्मीद है.

19250 के नीचे निफ्टी पर फिसलने का दबाव बढ़ा

HDFC Securities के रीटेल रिसर्च प्रमुख देवर्ष वकील ने कहा कि निफ्टी कैश मार्केट का वॉल्यूम हाल-फिलहाल के ऐवरेज से कम रहा. 19250 के नीचे डाउनसाइड ब्रेकआउट की संभावना प्रबल हो रही है. इसके बाद निफ्टी के लिए 19100-19000 का स्तर महत्वपूर्ण है. शॉर्ट टर्म में 19482 पर इमीडिएट अवरोध है. टेक्निकल रिसर्च ऐनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा कि डाउनसाइड ब्रेकआउट की संभावना ज्यादा है. अपसाइड में19400 पर अवरोध है. गिरावट में 19250 पर इमीडिएट सपोर्ट है. इसके नीचे निफ्टी 19100-19000 के रेंज में बेस बना सकता है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें