आमतौर पर माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव परिणामों से पहले बाजार का रुख सतर्कता वाला है और नतीजों के बाद ही निवेश के बड़े फैसले होने का अनुमान है, लेकिन दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने एक शेयर पर बड़ा दांव लगाया है. राकेश झुनझुनवाला ने मार्च की तिमाही में बीपीओ फर्म फर्स्टसोर्स सॉल्युसंश में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बंबई शेयर बाजार (बीएसई) के आंकड़ों के मुताबिक मार्च तिमाही के दौरान कंपनियों के शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला ने फर्स्टसोर्स सॉल्युसंश में अपनी हिस्सेदारी 2.89 प्रतिशत से बढ़ाकर 3.26 प्रतिशत कर दी है. इससे पहले दिसंबर 2018 को समाप्त तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक उनकी हिस्सेदारी 2.89 प्रतिशत थी. फर्स्टसोर्स सॉल्युसंश में राकेश झुनझुनवाला की मार्च 2017 के बाद से अब तक की सबसे अधिक हिस्सेदारी है. राकेश झुनझुनवाला के पास मार्च 2017 में फर्स्टसोर्स सॉल्युसंश की 3.67 प्रतिशत हिस्सेदारी थी.

जी बिजनेस की लाइव स्‍ट्रीमिंग देखें यहां :

 

राकेश झुनझुनवाला ने स्पाइसजेट में अपनी हिस्सेदारी में कोई परिवर्तन नहीं किया है. इसके अलाला एनसीसी और क्रिसिल में भी उनकी हिस्सेदारी पहले की तरह ही बनी हुई है. हालांकि ऑटोलाइन इंडस्ट्रीज में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की संयुक्त हिस्सेदारी 3.77 प्रतिशत से घटकर 2.71 प्रतिशत हो गई है. हालांकि उनके पास ऑटोलाइन शेयरों की संख्या पहले जितनी ही बनी हुई है.