MidCap Stocks: मोटी कमाई कराने को तैयार हैं ये मिडकैप स्टॉक, अनिल सिंघवी के साथ बनाएं मुनाफे की स्ट्रैटेजी
मिडकैप सेग्मेंट में निवेश के मौके ज्यादा रहते हैं. बाजार में कई मजबूत फंडामेंटल वाले मिडकैप शेयर हैं, जो बाजार में दौड़ लगाने को तैयार हैं. इनमें पैसे लगाकर आप भी मुनाफा कमा सकते हैं.
Best Midcap Stocks: मिडकैप सेग्मेंट से आगे शानदार रिटर्न देने वाले क्वालिटी शेयरों की तलाश है तो आज की लिस्ट तैयार है. बाजार में ऐसे कई मिडकैप शेयर हैं जिनके फंडामेंटल मजबूत हैं और वैल्युएशन आकर्षक. ये आगे बाजार के बादशाह बनने का दम रखते हैं. आज ऐसे मिडकैप शेयरों (Best MidCap Stocks to Invest) की लिस्ट में Jayant Agro, Syngene International, Max Healthcare, FDC, Avanti Feeds और Dollar Industries शामिल हैं. बेहतर सेंटीमेंट के चलते ये शॉर्ट टर्म, मिड टर्म और लॉन्ग टर्म में जोरदार रिटर्न दे सकते हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ बात चीत में एनालिस्ट सच्चितानंद उत्तेकर और आशीष कुकरेजा ने अपनी पसंद के रूप में इन्हें चुना है. इनमें पैसे लगाकर आप भी मोटी कमाई कर सकते हैं.
सच्चितानंद उत्तेकर की पसंद
लॉन्ग टर्म: Jayant Agro
सच्चितानंद उत्तेकर ने लॉन्ग टर्म के लिए Jayant Agro में निवेश की सलाह दी है और इसके लिए उन्होंने लक्ष्य 360 रुपये से 380 रुपये का दिया है. वहीं शेयर में 220 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. उनका कहना है कि चार्ट देखें तो अपवर्ड मूवमेंट दिख रहा है. रिजल्ट के बाद स्टॉक में करेक्शन आया है. एंट्री का सही समय है.
पोजिशनल: Syngene International
पोजिशनल पिक के रूप में सच्चितानंद उत्तेकर ने Syngene International में निवेश की सलाह दी है. इसके लिए उन्होंने 760 रुपये का लक्ष्य दिया है, जबकि 580 रुपये पर स्टॉप लॉस रखने की सलाह दी है. उनका कहना है कि हाल फिलहाल में शेयर में गिरावट आई है और यहां से खरीददारी करने का मौका बना है.
शॉर्ट टर्म: Max Healthcare
सच्चितानंद उत्तेकर ने शॉर्ट टर्म के लिए Max Healthcare में निवेश की सलाह दी है. इसके लिए उन्होंने 400 रुपये का लक्ष्य दिया है. वहीं वीकली क्लोजिंग बेसिस पर 315 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
आशीष कुकरेजा की पसंद
लॉन्ग टर्म: FDC
आशीष कुकरेजा ने लॉन्ग टर्म के लिए FDC में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए 450 रुपये से 500 रुपये का लक्ष्य दिया है. यह डोमेस्टिक फार्मा कंपनी है और वैल्युएशन बेहतर है. एंटी इंफेक्टिव, विटामिन और मिनरल्स में बड़ा अच्छा बिजनेस है. प्रोडक्ट की अच्छी डिमांड है. कंपनी लगातार शेयर बायबैक कर रही है.
पोजिशनल: Avani Feeds
आशीष कुकरेजा ने पोजिशनल पिक के रूप में Avani Feeds को चुना है. इसमें 750 रुपये से 800 रुपये का टारगेट दिया है. यह सी फूड बिजनेस में मार्केट लीडर कंपनी है. लॉकडाउन की वजह से डिमांड कमजोर रही, जिससे सटॉक पर दबाव रहा. लेकिन अब डिमांड बेहतर हो रही है. बजट में भी इस सेक्टर के लिए काफी कुछ एलान हुए थे.
शॉर्ट टर्म: Dollar Industries
आशीष कुकरेजा ने शॉर्ट टर्म के लिए Dollar Industries में निवेश की सलाह दी है. इसके लिए 500 रुपये से 550 रुपये का टारगेट दिया है. कंपनी डिजिटलाइजेशन में जा रही है. बड़े ब्रॉन्ड के साथ टाई अप कर रही है. प्रमोटर्स मजबूत है. कंपनी पर कर्ज नहीं है और बड़े निवेशक भी पैसे लगा रहे हैं.