ITC Share Price: देश की दिग्‍गज FMCG कंपनी ITC में ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT) ने ब्लॉक डील के जरिए 3.5 फीसदी हिस्‍सेदारी बेच दी है. इस डील की खबर में बाद बुधवार (13 मार्च) को आईटीसी के स्‍टॉक्‍स में 8.5 फीसदी तक का जोरदार उछाल शुरुआती कारोबार में देखने को मिला. ब्‍लॉक डील के जरिए BAT की स्‍टेक सेल की खबर से ब्रोकरेज हाउस ITC पर बुलिश हैं. ‍HSBC ने आईटीसी की रेटिंग को डबल अपग्रेड किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BAT ने बुधवार को ब्‍लॉक डील विंडो के जरिए अपनी पूरी 3.5 फीसदी हिस्‍सेदारी 400.40 रुपये के औसत प्राइस पर बेच दी. इस खबर के बाद आईटीसी के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली. ITC में 8.5 फीसदी की तेजी के साथ 439 पर कारोबार शुरू हुआ. 

ITC: स्‍टॉक डबल अपग्रेड, 22% मिलेगा रिटर्न

ब्‍लॉक डील की खबर को लेकर ब्रोकेरज हाउस ITC के शेयर पर बुलिश हैं. HSBC ने स्‍टॉक को डबल अपग्रेड कर रेटिंग 'होल्‍ड' से 'बाय' कर दी है. टारगेट प्राइस 480 का रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि शेयर में पीक से अच्‍छा करेक्‍शन आ चुका है. जिसके चलते कंपनी के सिगरेट बिजनेस के लिए आकर्षक वैल्‍युएशन बनी है. शेयर में करेक्‍शन से खरीदारी का मौका बना है. 

 

CLSA ने ITC को 'आउटपरफॉर्म' से अपग्रेड कर 'बाय' कर दी है. हालांकि टारगेट प्राइस 486 से घटाकर 468 किया है. ब्रोकरेज का मानना है कि वॉलेटाइल मार्केट में स्‍टॉक में अच्‍छा करेक्‍शन आया है. इसके बाद यह शेयर आकर्षक वैल्‍युएशन पर आया है. 

Morgan Stanley ने आईटीसी पर 'ओवरवेट' की राय दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 491 रखा है. 12 मार्च 2024 को शेयर 404 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में 22 फीसदी तक का उछाल आ सकता है. इस साल अब तक शेयर सपाट रहा है. एक साल में शेयर 26 फीसदी, 6 महीने में 10 फीसदी और 3 महीने में 6 फीसदी उछल चुका है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)