IRCTC के शेयर खरीदने वालों को मिल सकता है मोटा मुनाफा, 1 साल में देगा 125% रिटर्न
मार्केट एक्सपर्ट मानते हैं कि अभी इसमें और गिरावट देखने को मिलेगी और यह गिरावट 60 से 70 रुपये प्रति शेयर तक देखी जा सकती है.
इस साल निवेशकों ने आईपीओ से जबरदस्त कमाई की है. और इनमें भारतीय रेल (Indian Railways) की आईआरसीटीसी (IRCTC) का आईपीओ अपने निवेशकों के लिए अच्छा रिटर्न देने वाला साबित हुआ है. स्टॉक मार्केट में लिस्टिड होने से अब तक IRCTC के शेयर शानदार रिटर्न दे चुके हैं. मार्केट एक्सपर्ट इस स्टॉक को खरीदकर चलने की सलाह दे रहे हैं. एक्सपर्ट का मानना है कि यह शेयर 2020 के आखिर तक 125 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है.
बता दें कि बीते 14 अक्टूबर को शेयर बाजार (Share Market) में इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के शेयर की बंपर लिस्टिंग हुई थी. 320 रुपये के इशू प्राइस के मुकाबले यह शेयर बीएसई (BSE) पर 101.25 फीसदी प्रीमियम के साथ 644 रुपये पर लिस्ट हुआ था.
आईआरसीटीसी का आईपीओ (IRCTC IPO) 30 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच खुला था. इसे 112 गुना तक ज्यादा बोलियां मिली थीं. बिक्री के लिए रखे गए 2 करोड़ शेयर के बदले 25 करोड़ करोड़ शेयर के लिए बोलियां प्राप्त हुई थीं.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में लिस्ट होने के बाद 625 रुपये का शेयर 980 रुपये तक जा पहुंचा. हालांकि उम्मीद की जा रही थी कि आईआरसीटीसी का शेयर (IRCTC Share) 1000 रुपये के लेवल तक पहुंच जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. इस समय यह स्टॉक 880 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है.
मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि आईआरसीटीसी के स्टॉक में यह गिरावट लिवाली को बढ़ावा देगी और यह जल्द ही यह एक बार फिर 900 रुपये के लेवल के पार कर जाएगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
मार्केट एक्सपर्ट मानते हैं कि अभी इसमें और गिरावट देखने को मिलेगी और यह गिरावट 60 से 70 रुपये प्रति शेयर तक देखी जा सकती है. और इस करेक्शने के बाद आईआरसीटीसी के स्टॉक में फिर से तेजी देखाई देगी. यह तेजी 1000 रुपये के लेवल को पार कर सकती है.
मार्केट एक्सपर्ट Simi Bhanumik मानते हैं कि अगले एक साल के अंत में यह स्टॉक 2000 रुपये तक के लेवल पर जा सकता है. मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, निवेशकों को 50 फीसदी शेयर 800 रुपये के लेवल पर और फिर 50 फीसदी शेयर 750 रुपये के आसपास के लेवल पर खरीदकर चलने चाहिए.