IRCTC Dividend 2022: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के शेयरधारकों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) को कैटरिंग सर्विस देने वाली सब्सिडियरी कंपनी आईआरसीटीसी ने अपने शेयरहोल्डर्स को फाइनल डिविडेंड देने के लिए रिकॉर्ड डेट तय की है. कंपनी द्वारा रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, IRCTC ने फाइल डिविडेंट पेमेंट के लिए रिकॉर्ड डेट 19 अगस्त तय किया है. इसका मतलब है कि आईआरसीटीसी अपने निवेशकों को डिविडेंड का भुगतान करेगा, जिनके डीमैट खाते (Demat account) में IRCTC के शेयर हैं.

1.5 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IRCTC ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 1.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की है. आईआरसीटीसी शेयर डिविडेंड कंपनी की पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल का 75% है. आईआरसीटीसी के शेयरों का फेस वैल्यू 2 रुपये है.

AGM के 30 दिनों के अंदर पेमेंट

डिविडेंड वार्षिक आम बैठक (AGM) के दौरान अनुमोदन के अधीन है. एजीएम में डिविडेंड को मंजूरी मिली तो बैठक के 30 दिनों के भीतर उसका भुगतान कर दिया जाएगा. 

आईआरसीटीसी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, कंपनी ने शुक्रवार 19 अगस्त, 2022 को 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए फाइनल डिविडेंड के लिए सदस्यों की पात्रता निर्धारित करने के लिए 'रिकॉर्ड डेट' के रूप में तय किया है.

IRCTC की स्थापना 1999 में हुई थी. यह भारतीय रेलवे के लिए टिकट, खानपान, हॉस्पिटेलिटी और टूरिज्म सर्विसेज प्रदान करता है. आईआरसीटीसी को 2019 में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में लिस्ट हुआ था. भारत सरकार के पास मेजोरिटी ओनरशिप है.

IRCTC का शेयर 1% से ज्यादा चढ़ा

आईआरसीटीसी के शेयर में 16 अगस्त 2022 को तेजी दर्ज की गई. BSE पर शेयर 1.40 फीसदी चढ़कर 675.90 रुपये पर पहुंच गया.