Railway Stocks में बनेगा तगड़ा पैसा? ये कंपनी ला रही है OFS, 8 फीसदी हिस्सा बेचेगी सरकार
सरकार IRCON International Ltd से अपनी 8 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है. इस कंपनी से सरकार OFS के जरिए 1100 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है.
IRCON OFS: केंद्र सरकार एक और सरकारी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचने वाली है. रेलवे स्टॉक्स से जुड़ी कंपनी IRCON International Ltd से सरकार अपनी 8 फीसदी हिस्सेदारी ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचने वाली है. सरकार का प्लान इस OFS से करीब 1100 करोड़ रुपये जुटाने का है. कंपनी द्वारा स्टॉक एक्सचेंज में दी गई जानकारी के मुताबिक, सरकार IRCON International Ltd में 8 फीसदी यानी 7.53 करोड़ इक्विटी शेयर 154 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर बेचेने वाली है.
8 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है सरकार
निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के सचिव तुहिन ने कांता पांडे ने एक्स पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी. नॉन रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए IRCON में बिक्री की पेशकश (OFS) आज खुली है. खुदरा निवेशक शुक्रवार को बोली लगा सकते हैं. सरकार ग्रीनशू विकल्प सहित 8 प्रतिशत इक्विटी का विनिवेश करेगी.
154 रुपये प्रति शेयर
सरकार इस रेलवे पीएसयू में 8 फीसदी यानी 7.53 करोड़ इक्विटी शेयर 154 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर बेचेने वाली है. यदि OFS पूरी तरह से सब्सक्राइब हो जाता है, तो सरकारी खजाने में लगभग 1,100 करोड़ रुपये आएंगे. इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी IRCON में सरकार की फिलहाल 73.18 फीसदी हिस्सेदारी है.
5 फीसदी टूटे शेयर
IRCON में सरकार के अपने हिस्सेदारी बेचने की खबर के बाद गुरुवार को कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. गुरुवार को 171.95 रुपये पर बंद हुए कंपनी के शेयर गुरुवार को करीब 5.44 फीसदी की गिरावट के साथ 162.60 रुपये ट्रेड कर रहा था.
विनिवेश से जुटाए 8,859 करोड़ रुपये
चालू वित्त वर्ष में अब तक सरकार ने CPSE में अल्पमत हिस्सेदारी बेचकर 8,859 करोड़ रुपये जुटाए हैं. वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में सरकार ने PSU में विनिवेश से 51,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है.