खाते में तैयार रखिए पैसा! अगले हफ्ते खुलने जा रहा इस कंपनी का IPO, नोट कर लें पूरी जानकारी
Upcoming IPO: प्राइमरी मार्केट में एक बार फिर से हलचल तेज हो गई है. एक्सचेंज धमाकेदार लिस्टिंग के माहौल में कंपनियां भी पब्लिक इश्यू लॉन्च कर रही हैं. अगले हफ्ते Yatharth Hospital India IPO खुलने जा रहा है.
Upcoming IPO: प्राइमरी मार्केट में एक बार फिर से हलचल तेज हो गई है. एक्सचेंज धमाकेदार लिस्टिंग के माहौल में कंपनियां भी पब्लिक इश्यू लॉन्च कर रही हैं. अगले हफ्ते Yatharth Hospital India IPO खुलने जा रहा है. ड्राफ्ट फाइलिंग के मुताबिक निवेशकों के लिए IPO 26 जुलाई से 28 जुलाई के लिए खुलेगा. शेयर अगस्त के पहले पखवाड़े में एक्सचेंज पर लिस्ट हो जाएगा.
Yatharth Hospital India का कारोबार
मल्टी केयर हॉस्पिटल चेन वाली कंपनी यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेस की शुरुआत साल 2008 में हुई थी. दिल्ली-NCR में कंपनी टॉप-10 प्राइवेट हॉस्पिटल्स में शुमार है. इसके 3 मल्टी स्पेश्यालिटी हॉस्पिटल्स दिल्ली-NCR में हैं, जोकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और नोएडा एक्सटेंशन में हैं. इसमें नोएडा एक्सटेंशन हॉस्पिटल्स में 450 बेड हैं. कंपनी ने मध्य प्रदेश के ओरछा में भी एक मल्टी स्पेश्यालिटी हॉस्पिटलिटी का अधिग्रहण किया है, जिसके पास 305 बेड का है.
IPO में जुटाई रकम का कहां होगा इस्तेमाल
Yatharth Hospital India के साथ करीब 370 डॉक्टर्स की बड़ी टीम है. कंपनी हेल्थकेयर सर्विसेज में सभी तरह की स्पेश्यालिटी और सुपर स्पेश्यालिटी सर्विसेज ऑफर करती है. IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल कंपनी कर्ज भुगतान समेत सामान्य कॉरपोरेट कार्यों के लिए करेगी.
अगस्त में होगी शेयर की लिस्टिंग
IPO में 10 रुपए के फेस वैल्यू से प्राइस बैंड फिक्स किया जाएगा. शेयर का अलॉटमेंट 2 अगस्त को होगा. शेयर BSE और NSE पर 7 अगस्त, 2023 को लिस्ट हो सकता है. बोली में शेयर अलॉटमेंट न होने पर रिफंड 3 अगस्त हो सकता है. छोटे-मझोले निवेशकों यानी रिटेल निवेशकों के लिए IPO में 35 फीसदी हिस्सेदारी रिजर्व होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें