Western Carriers IPO Listing: लॉजिस्टिक कंपनी वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) लिमिटेड के IPO की मंगलवार (24 सितंबर) को सपाट लिस्टंग हुई. BSE पर स्टॉक 170 रुपये और NSE पर शेयर 171 पर लिस्ट हुआ. स्टॉक का इश्यू प्राइस 172 रुपये था. आइपीओ 31 गुना से ज्यादा भरा था. लिस्टिंग पर जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है कि शेयर में लंबी अवधि का नजरिया रखें. शार्ट टर्म निवेशक इश्‍यू प्राइस को ही स्‍टॉपलॉस लेकर चलना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NSE के आंकड़ों के मुताबिक, करीब 493 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री में 2,08,68,467 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 63,57,12,654 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 44.67 गुना अभिदान मिला जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी को 27.99 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के खंड को 25.77 गुना अभिदान मिला।

वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) ने निर्गम खुलने के पहले प्रमुख (एंकर) निवेशकों से 148 करोड़ रुपये जुटाए थे. कोलकाता स्थित कंपनी के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 163-172 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. आईपीओ में 400 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए गए हैं. इसके अलावा प्रमोटर राजेंद्र सेठिया की तरफ से 93 करोड़ रुपये मूल्य के 54 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) भी इस निर्गम का हिस्सा है. आईपीओ से प्राप्त 163.5 करोड़ रुपये का उपयोग कर्ज भुगतान के लिए, 152 करोड़ रुपये का उपयोग वाणिज्यिक वाहनों, कंटेनर और रीच स्टेकर्स की खरीद को पूंजीगत जरूरतों के वित्तपोषण के लिए और शेष राशि का उपयोग सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.