Western Carriers IPO: IPO मार्केट के एक्शन में एक और कंपनी लॉजिस्टिक सेक्टर की Western Carriers अपना आईपीओ लेकर आई है. कंपनी का आईपीओ आज 13 सितंबर से खुल गया है. वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 163-172 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी बयान के अनुसार, आईपीओ 13 से 18 सितंबर तक खुला रहेगा. इस आईपीओ का साइज 492.88 करोड़ रुपये है. शुक्रवार को दोपहर 2 बजे तक ये आईपीओ 0.51 गुना यानी आधा भरा था. रिटेल कैटेगरी में इसे 0.95 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. वहीं, NIIs (Non Institutional Investors) की ओर से इसमें 0.17 गुना का सब्सक्रिप्शन आया था.

आईपीओ 400 करोड़ रुपये तक के नए शेयरों और 92.88 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (Offer for Sale) का संयोजन है. इसमें एक लॉट साइज में 87 शेयर हैं. 12 सितंबर को एंकर निवेशकों ने आईपीओ में पैसे लगाए हैं. कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹172/शेयर पर 85.96 लाख शेयर का आवंटन के ज़रिये कुल ₹148 करोड़ जुटाए हैं. इनमें Citigroup, Societe Generale, BNP Paribas, Copthall Mauritius, Aditya Birla Sunlife, Motilal Oswal Fund, Nippon India Fund, Kotak Mahindra Life शामिल हैं.

Western Carriers IPO में पैसे लगाएं या नहीं?

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि इस आईपीओ में लंबी अवधि के लिए पैसे लगा सकते हैं. कंपनी के पास अनुभवी प्रमोटर्स हैं, इनके पास अच्छी क्वालिफिकेशन है. इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन प्रोवाइडर है. . अब तक का ट्रैक रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है. कंपनी के लिए आगे ग्रोथ आउटलुक अच्छा दिख रहा है. एसेट लाइट मॉडल है. वैल्युएशन ठीक-ठाक है. निगेटिव साइड पर ट्रेड रिसीवेबल्स बढ़ रहे हैं और कैश फ्लो पॉजिटिव है, लेकिन बड़ा नहीं है.

Western Carriers India IPO Details

नए निर्गम से हासिल 163.5 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा. इसके अलावा 152 करोड़ रुपये वाणिज्यिक वाहनों, शिपिंग कंटेनर तथा रीच स्टेकर्स की खरीद और पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं के वित्तपोषण के लिए, जबकि शेष राशि का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. जेएम फाइनेंशियल और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी इस निर्गम के प्रबंधक हैं. कंपनी के शेयरों को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है.