Waaree Energies IPO Allotment Status: रिकॉर्डतोड़ IPO में आपको शेयर मिला या नहीं; इस लिंक से चेक करें
Waaree Energies IPO Allotment Status: Waaree Energies आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 1,427 से 1,503 रुपये प्रति शेयर है. आपको इस आईपीओ में शेयर मिला या नहीं, ये चेक करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.
Waaree Energies IPO Allotment Status: सौर ऊर्जा क्षेत्र की अग्रणी कंपनी Waaree Energies के हाल ही में लॉन्च किए गए प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) ने निवेशकों के बीच बड़ी धूम मचाई है. इस IPO को निवेशकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली और कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. और अब अलॉटमेंट स्टेटस (Waaree Energies IPO Allotment Status) भी आ गया है. जिन निवेशकों ने पैसा लगाया था, वो अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं. हालांकि, इसपर एक अपडेट भी आया है. Waaree Energies ने बताया कि रिकॉर्ड ऐप्लीकेशन आने के चलते अलॉटमेंट स्टेटस अपडेट होने में टाइम लग रहा था, दिन में सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि IPO अलॉटमेंट 'Link Intime' पर थोड़ी देर में अपडेट होगा.
Waaree Energies IPO Allotment Status Check
Waaree Energies आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 1,427 से 1,503 रुपये प्रति शेयर है. इसकी लिस्टिंग 28 अक्टूबर, 2024 (सोमवार) को होगी. आपको इस आईपीओ में शेयर मिला या नहीं, ये चेक करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.
स्टेप1- सबसे पहले BSE की वेबसाइट पर जाएं.
(https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्टेप2- अब ऊपर ड्रॉपडाउन मेन्यू से कंपनी का नाम सेलेक्ट करें.
स्टेप3- अपना ऐप्लीकेशन नंबर या PAN नंबर डालें और अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक करें.
Link Intime India के जरिए ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
स्टेप1: Link Intime India की वेबसाइट पर जाएं. (https://linkintime.co.in/initial_offer/public-issues.html)
स्टेप2: Waaree Energies IPO को सेलेक्ट करें.
स्टेप 3: PAN Details डालें और सर्च बॉक्स पर क्लिक करके स्टेटस देख लें.
Waaree Energies IPO ने तोड़े कई रिकॉर्ड (Waaree Energies IPO Subscription Status)
IPO के अंतिम सब्सक्रिप्शन अपडेट के अनुसार, इसे कुल 76.34 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) सेगमेंट में यह 208.6 गुना सब्सक्राइब हुआ.
नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) ने इसे 62.5 गुना सब्सक्राइब किया.
रिटेल निवेशकों के बीच यह 10.8 गुना सब्सक्राइब हुआ.
कर्मचारी सेगमेंट में यह 5.17 गुना सब्सक्राइब हुआ.
Waaree Energies को मिली सबसे अधिक एप्लिकेशन
Waaree Energies के IPO को अब तक के सबसे ज्यादा आवेदन मिले हैं. कुल 97.34 लाख आवेदन प्राप्त हुए, जो कि IPO के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड है. इससे पहले, बजाज हाउसिंग फाइनेंस को 89.07 लाख और LIC को 73.38 लाख आवेदन मिले थे. अन्य प्रमुख IPO जैसे टाटा टेक (73.25 लाख आवेदन), रिलायंस पावर (48 लाख आवेदन), और ग्लेनमार्क लाइफ (39.5 लाख आवेदन) के मुकाबले Waaree Energies ने बेहतर प्रदर्शन किया है.
रिटेल निवेशकों में Waaree Energies को मिला जबरदस्त रिस्पांस
रिटेल श्रेणी में Waaree Energies के IPO को दूसरी सबसे अधिक बोली प्राप्त करने वाले IPO का दर्जा मिला है. इस मामले में यह बजाज हाउसिंग फाइनेंस के बाद दूसरे स्थान पर है. रिटेल निवेशकों से Waaree Energies को 16,787 करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं, जबकि बजाज हाउसिंग फाइनेंस को 15,195 करोड़ रुपये की रिटेल बोलियां मिली थीं.
04:03 PM IST