Vibhor Steel IPO Listing: धमाकेदार लिस्टिंग से निवेशकों की बल्ले-बल्ले, शेयर 181% प्रीमियम पर लिस्ट
Vibhor Steel IPO Listing: शेयर एक्सचेंज पर 181 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. BSE पर शेयर 421 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ. NSE पर शेयर 425 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है.
Vibhor Steel IPO Listing: शेयर बाजार में Vibhor Steel की धमाकेदार एंट्री हुई है. शेयर एक्सचेंज पर 181 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. BSE पर शेयर 421 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ. NSE पर शेयर 425 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. जबकि इश्यू प्राइस 151 रुपए था. इससे पहले IPO भी 320 गुना भरकर बंद हुआ था. बता दें कि इश्यू 13 से 15 फरवरी तक खुला था. कंपनी 72.17 करोड़ रुपए जुटाना के लिए इश्यू लाई थी.
Vibhor Steel Tubes IPO Details
13 से 15 फरवरी तक खुला
प्राइस बैंड : ₹141-151 प्रति शेयर
लॉट साइज: 99 शेयर
इश्यू साइज: 72 करोड़ रुपए
सब्सक्रिप्शन: 320 गुना भरा
2 दशकों का कारोबारी अनुभव
Vibhor Steel Tubes माइल्ड स्टील, कार्बन स्टील ERW Black और Galvanized Pipes, Hallow Steel Pipe, Cold rolled Steel (CR) Strips/ Coils बनाती और एक्सपोर्ट करती है. भारत में 2 दशकों से विभिन्न हैवी इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज के लिए स्टील ट्यूब और पाइप बना रही है. IPO के लिए Khambatta Securities Limited बुक रनिंग लीड मैनेजर रहा. जबकि Kfin Technologies Limited रजिस्ट्रार रहे.