Valiant Laboratories IPO: प्राइमरी मार्केट में सितंबर को महीना IPO के लिहाज से काफी शानदार रहा. निवेशकों के लिए एक के बाद एक पब्लिक इश्यू खुले. 13 साल बाद केवल सितंबर में इतनी बड़ी संख्या में IPO खुले. इस कड़ी में फार्मा सेक्टर की कंपनी Valiant Laboratories का IPO खुल गया है. इसमें निवेश का आज दूसरा दिन है. कंपनी इश्यू के जरिए 152 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. 

Valiant Laboratories IPO

  • 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक खुला रहेगा
  • प्राइस बैंड: 133-140 रुपए प्रति शेयर
  • इश्यू साइज: 152.46 करोड़ रुपए
  • लॉट साइज: 105 शेयर
  • न्यूनतम निवेश: 14,700 रुपए

Valiant Laboratories का कारोबार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Valiant Laboratories फार्मा सेक्टर की कंपनी है. इसका कारोबार फार्मास्युटिकल् इंग्रिडिएंट मैन्युफैक्चरिंग का है, जिसका फोकस पैरासिटामॉल बनाने पर है.  Valiant Laboratories का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट महाराष्ट्र के पालघर में है. प्लांट 2000 sq mts एरिया में है, जिसकी सालाना क्षमता 9000 MT है. 

Valiant Laboratories IPO (Day-1 Update)

  • Total 0.33x 
  • QIB NIL 
  • NII 0.1x 
  • Retail 0.62x 

Valiant Laboratories: फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड

Valiant Laboratories को 31 मार्च 2023 को खत्म फाइनेंशियल ईयर में 29 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 27.50 करोड़ रुपए था. जबकि आय 338.77 करोड़ रुपए रही. जबकि कुल कर्ज 59.40 करोड़ रुपए रही. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें