Updater Services IPO में निवेश का आखिरी मौका, पैसा लगाएं या नहीं? जानें मार्केट गुरु Anil Singhvi की राय
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Updater Services IPO पर कहा कि सिर्फ ज्यादा जोखिम वाले निवेशक लंबी अवधि के लिए पैसे लगाएं. शेयर को लिस्टिंग के बाद खरीदना ज्यादा बेहतर होगा.
Updater Services IPO: प्राइमरी मार्केट में IPO की बहार है. केवल सितंबर में ही 14 IPO लॉन्च हो चुके हैं. इसमें Updater Services IPO भी शामिल है, जोकि आज यानी 27 सितंबर को बंद हो जाएगा. IPO को 2 दिनों सुस्त रिस्पांस मिला है. क्योंकि इस दौरान इश्यू केवल 17 फीसदी ही भर पाया है. IPO पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने निवेशकों को जरूरी सलाह दी है.
IPO पर अनिल सिंघवी की राय
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Updater Services IPO पर कहा कि सिर्फ ज्यादा जोखिम वाले निवेशक लंबी अवधि के लिए पैसे लगाएं. शेयर को लिस्टिंग के बाद खरीदना ज्यादा बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि कंपनी का मैनेजमेंट अनुभवी है. अधिग्रहण का ट्रैक रिकॉर्ड भी अच्छा है. ग्रोथ आउटलुक भी मजबूत है. लेकिन एट्रिशन रेट काफी ज्यादा है. डेट इक्विटी रेश्यो इंडस्ट्री औसत से ज्यादा है. साथ ही वैल्युएशंस भी महंगा है.
Updater Services IPO
- 25 से 27 सितंबर तक खुला रहेगा
- प्राइस बैंड : 280-300 रुपए प्रति शेयर
- इश्यू साइज : 640 करोड़ रुपए
- OFS: 240 करोड़
- फ्रेश इश्यू: 400 करोड़
- लॉट साइज: 50 शेयर
- न्यूनतम निवेश: 15,000 रुपए
एंकर बुक के जरिए ₹288 करोड़ जुटाए
Updater Services ने एंकर बुक के जरिये 288 करोड़ जुटा लिए हैं. एंकर निवेशकों में ICICI Prudential Fund 17.36%, BNP Paribas Arbitrage Funds 19.1%, Franklin India Smaller Companies Fund 12.15%, ABSL Insurance 12.15%, Bandhan Fund 8.69%, आदि जैसे नाम शामिल हैं.
Updater Services का बिजनेस
Updater Services का बिजनेस फैसिलिटी मैनेजमेंट सर्विसेज और बिजनेस सपोर्ट सर्विसेज है. इसके तहत B2B ऑपरेट करती है. अलग-अलग सेक्टर में कंपनी के 2,797 कस्टमर्स हैं. इसमें P&G, ABFRL, Mircosoft, Hyundai Motor India जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें