Upcoming IPOs: रियल एस्टेट कंपनी अश्विन शेठ ग्रुप ने अपने कारोबार के विस्तार के लिए करीब 5,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की. कंपनी ने कहा कि वह अगले 18-24 महीने में अपना पहला इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) भी लाएगी. मुंबई स्थित कंपनी ने कहा कि उसने पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में करीब 1,500 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग हासिल की है, जो वित्त वर्ष 2022-23 से तीन गुना अधिक है.

18-24 महीने में IPO लाने की तैयारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अश्विन शेठ ने कहा,  हम चालू वित्त वर्ष 2024-25 में अपनी बिक्री बुकिंग को दोगुना करके 3,000 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य बना रहे हैं. शेठ ने कहा,  हम अगले 18-24 महीने में IPO लाने की भी योजना बना रहे हैं. अश्विन शेठ ग्रुप वेयरहाउसिंग जैसे अन्य क्षेत्रों में भी प्रवेश करेगा. इसकी स्थापना 1986 में की गई थी. इसने भारत और दुबई में 80 से अधिक लक्जरी परियोजनाएं विकसित की हैं.

कंपनी में FY23-24 में 1486 करोड़ रुपये का रेवेन्यू प्राप्त किया है. कंपनी ने कहा, अगले 3-5 साल में ₹4500 करोड़ निवेश करने की योजना है.  कंपनी की MMR, NCR, हैदराबाद, चेन्नई, गोवा में विस्तार की योजना है. कंपनी 38 साल से रियल एस्टेट में काम कर रही है.