Upcoming IPO 2024: सितंबर का महीने एक बार फिर बाजार में कमाई का महीना हो सकता है. एक के बाद एक कई IPO बाजार में दस्तक देने को तैयार हैं. ऐसे में थोड़ा पैसा सितंबर के लिए बचाकर रखें. आने वाले हफ्तों में बाजार में बड़ी संख्या में IPO आने के लिए तैयार हैं. कुल 7 कंपनियों को SEBI से मंजूरी मिल चुकी है. इनमें सबसे नामचीन Bajaj Housing Finance के 7000 करोड़ के IPO को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है, जिसके सितंबर में आने की उम्मीद है. आइये डालते हैं नजर और किस IPO में आपको पैसा कमाने का मौका मिल सकता है. 

किन कंपनियों को मिल चुकी है मंजूरी?

  • गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग (Gala Precision Engineering)
  • केआरएन हीट एक्सचेंजर्स (KRN heat exchangers)
  • बाज़ार स्टाइल रिटेल (Baazar Style Retail)
  • मनबा फाइनेंस (Manba Finance)
  • दीपक बिल्डर एंड इंजीनियरिंग (Deepak builder & Engineering)
  • डिफ्यूजन इंजीनियरिंग (Defusion Engineering)

ये कंपनियां भी हैं IPO की रेस में

कंपनी IPO साइज (Cr) (E)
स्विगी (Swiggy) ₹10,400
निवा बूपा स्वास्थ्य बीमा (Niva Bupa Health Insurance) ₹3,000
एसके फाइनेंस (SK Finance) ₹2,200
सुरक्षा डाइग्नोस्टिक (Suraksha Diagnostic) ₹800
वन मोबिक्विक सिस्टम्स (One Mobikwik Systems) ₹700
पटेल रिटेल (Patel Retail) ₹250-325
हीरो फिनकॉर्प (Hero Fincorp) ₹4,000 (Fresh issue + OFS)

किन कंपनियों को है मंजूरी का इंतजार?

Hyundai Motors और Shivalik Engineering के IPO के लिए एक्सचेंज से मंजूरी का इंतजार है.

इन कंपनियों ने भी फाइल किया DRHP

कंपनी IPO साइज (Cr) (E)
मंजुश्री टेक्नोपैक (Manjushree Technopack) ₹3,000
जेएसडब्ल्यू सीमेंट (JSW Cement) ₹4,000
कल्पतरु (Kalpataru) ₹1,600
ट्रूअल्ट बायोएनर्जी (TruAlt Bioenergy) -
इनोविजन (Innovision) -
स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेस (Smartworks Coworking Spaces) -
जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस (Zinka Logistics Solutions) -