Upcoming IPO: फिनटेक कंपनी जैगल प्रीपेड ओसियन सर्विसेज  (Zaggle Prepaid Ocean Services Ltd) का 564 करोड़ रुपये का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 14 सितंबर को खुलेगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 156-164 रुपये प्रति शेयर तय किया है. एंकर इनवेस्टर्स (Anchor Investors) के लिए बीडिंग 13 सितंबर को शुरू होगी और इश्यू 18 सितंबर को बंद होगा.

392 करोड़ रुपये तक के फ्रेश इश्यू

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईपीओ के तहत 392 करोड़ रुपये तक के फ्रेश इश्यू और प्रोमोटर्स और कुछ बाहरी निवेशकों ने 174 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत रखे हैं. इश्यू के बाद प्रवर्तक/प्रवर्तक संस्थाओं के पास लगभग 42% हिस्सेदारी (पेड-अप शेयर कैपिटल का) होगी. 

आईपीओ (Zaggle IPO) में प्रमोटरों राज पी नारायणम और अविनाश रमेश गोडखिंडी सहित 8 शेयरधारकों द्वारा 10.45 मिलियन शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल है. शेयर बिक्री में वेंचरईस्ट प्रोएक्टिव फंड एलएलसी (VenturEast Proactive Fund LLC), जीकेएफएफ वेंचर्स (GKFF Ventures), वेंचरईस्ट सेडको प्रोएक्टिव फंड एलएलसी (VenturEast SEDCO Proactive Fund LLC), वेंचरईस्ट ट्रस्टी कंपनी (Ventureast Trustee Company), ज़ुजु सॉफ्टवेयर सर्विसेज (Zuzu Software Services) और कोटेश्वर राव मेदुरी ओएफएस (Koteswara Rao Meduri) और अन्य शेयरधारक हैं.

ये भी पढ़ें- बेहतर फसल उत्पादन के लिए बनवाएं सॉयल हेल्थ कार्ड, खेत स्वस्थ तो कमाई जबरदस्त

22 सितंबर तक शेयरों का आवंटन कर दिया जाएगा, रिफंड की शुरुआत 25 सितंबर को होगी और शेयर 27 सितंबर को एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे.

कंपनी का बिजनेस

वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी की आय 370 करोड़ रुपये रही थी जबकि नेट प्रॉफिट 40 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का कारोबार 550 करोड़ रुपये रहा. जबकि उसका नेट प्रॉफिट 23 करोड़ रुपये था.

ये भी पढ़ें- Sugar Price Hike: दशहरा-दिवाली तक सस्ती चीनी के आसार नहीं, इन वजहों से बढ़ रहे हैं दाम

इश्यू के मैनेजर

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities), Equirus Capital, आईआईएफएल सिक्योरिटीज (IIFL Securities) और जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) Zaggle IPO के मर्चेंट बैंकर्स हैं, जबकि KFin Technologies रजिस्ट्रार है.