Upcoming IPO: निवेशकों के लिए पब्लिक इश्यू से जुड़ी अहम अपडेट है. नए वित्त वर्ष का पहला IPO खुलने के लिए तैयार है. इस हफ्ते की 3 तारीख को पब्लिक इश्यू खुलने जा रहा. टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल की सब्सिडियरी कंपनी Bharti Hexacom का IPO खुलेगा. कंपनी की योजना इश्यू के जरिए 4275 करोड़ रुपए जुटाने की है. IPO 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक खुला रहेगा. NSE और BSE पर शेयर 12 अप्रैल को लिस्ट होगा. 

Bharti Hexacom IPO की जरूरी बातें

  • 3 से 5 अप्रैल तक खुला रहेगा
  • प्राइस बैंड: ₹542-570 प्रति शेयर 
  • लॉट साइज: 26 शेयर
  • इश्यू साइज: 4,275 करोड़ रुपए
  • शेयर अलॉटमेंट: 8 अप्रैल
  • लिस्टिंग डेट: 12 अप्रैल 

1 लॉट के लिए ₹14820 का पेमेंट करना होगा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Bharti Hexacom IPO में रिटेल निवेशकों को कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगानी है. इसके लिए 14,820 रुपए का भुगतान करना होगा. अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगाना होगा. बुक रनिंग लीड मैनेजर्स में SBI Capital Markets Limited, Axis Capital Limited, Bob Capital Markets Limited, ICICI Securities Limited और IIfl Securities Ltd शामिल हैं. जबकि Kfin Technologies Limited रजिस्ट्रार है. 

क्या करती है Bharti Hexacom?

Bharti Hexacom की शुरुआत साल 1995 में हुई. राजस्थान समेत देश के नॉर्थ-ईस्ट सर्किल के ग्राहकों को फिक्स्ड लाइन टेलीफोन और ब्रॉडबैंड सर्विसेज का कारोबार करती है. इसमें मिजोरम, मेघायल, नागालैंड, त्रिपुरा, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं. 31 दिसंबर, 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक 486 सेंसस शहरों में कंपनी के कुल 2.71 करोड़ ग्राहक हैं.