Upcoming IPO: नए साल में आईपीओ की बहार आने वाली है. डेवलपर नीलकंठ रियल्टर्स ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (Neelkanth Realtors IPO) के माध्यम से फंड जुटाने के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) के पास पेपर दाखिल किया है. ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, आईपीओ (IPO) पूरी तरह से 1.35 करोड़ इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है, जिसका फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है.

Neelkanth Realtors IPO: जुटाई रकम का इस्तेमाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फ्रेश इश्यू से मिली राशि का उपयोग नीलकंठ रियल्टर्स ((Neelkanth Realtors) अपनी चालू परियोजनाओं और ठाणे में नीलकंठ प्लाजा प्रोजेक्ट (Neelkanth Plaza Project) सहित आगामी प्रोजेक्ट्स के विकास के लिए करेगी. दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ से मिले फंड का उपयोग लोन चुकाने और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 49% तक रिटर्न के लिए खरीदें ये 10 Stocks

Neelkanth Realtors IPO: 35% रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व 

पब्लिक इश्यू में, पेशकश का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए, 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए और 35% रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व होगा.

Neelkanth Realtors IPO: प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक

एनारॉक की एक रिपोर्ट के अनुसार, नीलकंठ रियलटर्स (Neelkanth Realtors) मुंबई के पूर्वी उपनगरों और मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) के ठाणे शहर में प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है. 

ये भी पढ़ें- 25% का मिलेगा तगड़ा रिटर्न, ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ शुरू की कवरेज

Neelkanth Realtors IPO: इन रियल्टी दिग्गद से मुकाबला

भीमज्याणी परिवार अपने पूर्व साझेदारों के साथ रियल एस्टेट डेवलपमेंट के बिजनेस में था और 1980 के दशक से 'नीलकंठ' नाम से कारोबार कर रहा था. नीलकंठ रियल्टर्स का मुकाबला गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties), मैक्रोटेक डेवलपर्स (लोढ़ा ग्रुप), हीरानंदानी कंस्ट्रक्शन्स (Hiranandani Constructions), Runwal Group, कल्पतरु (Kalpataru) और एलएंडटी रियल्टी लिमिटेड (L&T Realty Ltd) जैसे प्रमुख डेवलपर्स से है.

Neelkanth Realtors IPO: इश्यू मैनेजर

जून 2024 को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी ने 15.08 करोड़ रुपये की कुल आय दर्ज की और 2.38 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड (Swastika Investmart Ltd) एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है और लिंक इनटाइम इंडिया (Link Intime India) आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार है.

ये भी पढ़ें- मोतीलाल ओसवाल के टॉप 5 फंडामेंटल स्टॉक्स, 38% तक रिटर्न के लिए BUY की सलाह