Inox Green Energy IPO: आज से शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए एक और कंपनी ने अपना आईपीओ खोल दिया है. ग्रीन एनर्जी सेक्टर की एक कंपनी है, जिसका आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है. Inox Wind की सब्सिडियरी कंपनी Inox Green Energy Services का आईपीओ आज से खुल चुका है और निवेशक यहां 15 नवंबर तक पैसा लगा सकते हैं. 

Inox Green IPO: जानें क्या है प्राइस बैंड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 100 रुपए से भी कम तय किया है. कंपनी ने प्राइस बैंड 61-65 रुपए के बीच तय किया है. अपने आईपीओ के जरिए कंपनी 740 करोड़ रुपए का इनीशियल पब्लिक ऑफर लेकर आने वाली है, यानी कि कंपनी 740 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

11-15 नवंबर के बीच खुलेगा IPO

पीटीआई की खबर के मुताबिक, ये आईपीओ 11 नवंबर को खुलेगा और यहां निवेशक 15 नवंबर तक पैसा लगा सकते हैं. इतना ही नहीं एंकर निवेशकों के लिए पैसा लगाने का मौका 10 नवंबर को खुल जाएगा. कंपनी ने बीएसई फाइलिंग के दौरान इस बात की जानकारी दी है. 

ड्राफ्ट पेपर से मिली जानकारी के मुताबिक, इस आईपीओ के जरिए कंपनी 370 करोड़ रुपए के इक्विटी शेयर के फ्रेश इश्यू जारी करेगी और इसके अलावा 370 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल लेकर आएगी. बता दें कि कंपनी के प्रमोटर्स की ओर से ऑफर फॉर सेल किया जाएगा. 

इतना ही नहीं, कंपनी प्री आईपीओ प्लेसमेंट पर भी विचार कर रही है. अगर ऐसा कोई प्लेसमेंट होता है तो कंपनी का फ्रेश इश्यू का साइज घट जाएगा. कंपनी ने 20 जून को सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर जारी किए थे और सेबी की ओर से कंपनी को आईपीओ लाने की मंजूरी 13 सितंबर को मिल गई थी. 

कंपनी क्यों ला रही है आईपीओ

ड्राफ्ट पेपर्स की माने तो कंपनी आईपीओ के जरिए जुटाई गई रकम का इस्तेमाल डेट घटाने और सामान्य कॉरपोरेट काम को करने के लिए कर सकती है. बता दें कि ये कंपनी विंड फार्म प्रोजेक्ट्स के लिए लॉन्ग टर्म ऑपरेशन और मेंटीनेंस सर्विस प्रोवाइड कराती है.