IPO Alert: फंड जुटाने के लिए ये फिनटेक कंपनी जल्द लाएगी अपना आईपीओ, सेबी के पास जमा किए पेपर्स
IPO Alert: शेयर बाजार में खुद को लिस्ट कराने और निवेशकों से पैसा जुटाने के लिए एक फिनटेक कंपनी जल्द अपना आईपीओ लेकर आने वाली है. कंपनी ने सेबी के पास पेपर्स जमा कर दिए हैं.
IPO Alert: शेयर बाजार में खुद को लिस्ट कराने का सबसे पहला कदम पब्लिक ऑफर यानी कि आईपीओ (IPO) लाना होता है. इस प्रक्रिया के दौरान कंपनी निवेशकों या बाजार (Share market) से पैसा जुटाती है और उस फंड का इस्तेमाल अलग-अलग कॉरपोरेट इवेंट्स के लिए करती है. मौजूदा समय में भी कई ऐसी कंपनियां हैं, जिनके आईपीओ खुले हुए हैं. ऐसे ही एक फिनटेक कंपनी Zaggle Prepaid Ocean Services Ltd भी अपना आईपीओ लाने वाली है. इसके लिए कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास पेपर्स जमा कर दिए हैं. इस आईपीओ के जरिए जुटाई गई रकम से कंपनी अपने कर्ज को कम कर सकती है. इसके अलावा बिजनेस विस्तार में भी फंड का इस्तेमाल कर सकती है.
Zaggle Prepaid Ocean Services का आएगा IPO
कंपनी ने फंड जुटाने के लिए सेबी के पास आईपीओ लाने के लिए पेपर्स फाइल कर दिए हैं. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 490 करोड़ रुपए की फ्रेश इक्विटी (Fresh Equity) जारी करेगी. इसके अलावा आईपीओ के जरिए 1.05 करोड़ रुपए का ओएफएस यानी कि ऑफर फॉल सेल (Offer For Sale) भी शामिल है.
ये भी पढ़ें: Indian Railways: ट्रेन के कोच में लटकी हुई चेन देखी है? इसे लेकर क्या है रेलवे के नियम, खींची तो क्या होगा?
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
OFS में कौन बेचेगा अपना हिस्सा
OFS (ऑफर फॉर सेल) के जरिए कंपनी 1.05 करोड़ रुपए के इक्विटी शेयरों को बेचेगी. इस दौरान कंपनी के प्रमोटर्स, इन्वेस्टर्स और दूसरे शेयरहोल्डर्स अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. सेबी के पास जमा DRHP में इस बात की जानकारी दी गई है.
इसमें कंपनी के प्रमोटर्स राज पी नारायण और अविनाश रमेश गोडखिंडी शामिल हैं. इसके अलावा VenturEast Proactive Fund LLC, GKFF Ventures, VenturEast SEDCO Proactive Fund LLC और Ventureast Trustee Company जैसे इन्वेस्टर्स शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Twitter Tick: ब्लू, गोल्ड, ग्रे के बाद अब पर्पल और ग्रीन भी... जानिए कौन सा रंग किसे मिलेगा और क्या कहता है?
इन कामों में इस्तेमाल होगा फंड
ये कंपनी आईपीओ के जरिए जितना फंड जुटाएगी उसे कस्टमर अधिग्रहण और रिटेन, डेवलेपमेंट और टेक्नोलॉजी एंड प्रोडक्ट्स, कर्ज कम करने और दूसरे कॉरपोरेट लक्ष्यों को पूरा करने के लिए किया जाएगा. बता दें कि ये कंपनी साल 2011 में शुरू हुई थी. ये कंपनी बिजनेस टू बिजनेस सेगमेंट में काम करती है. कंपनी के पास 1,896 कस्टमर्स हैं और जून के अंत तक कंपनी के पास 19.82 लाख यूजर्स की संख्या थी.
ये हैं मर्चेंट बैंकर्स
ICICI Securities, Equirus Capital, IIFL Securities और JM Financial को मर्चेंट बैंकर्स के तौर पर चुना गया है. कंपनी के इक्विटी शेयर एनएसई और बीएसई पर लिस्ट होंगे.
03:47 PM IST